Gold Price, 5 April 2023: जो लोग सोना खरीदना चाह रहे हैं. उनके लिए बहुत अच्छी खबर आई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सस्ता (Gold Price Today) हो गया है. आज गोल्ड का भाव 59 हजार के स्तर पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा चांदी की कीमतों (Silver Price Update) में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. एचडीफसी सिक्योरिटीज ने ये जानकारी दी है.
सोने के रेट
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के रेट कम हुए हैं. 180 रुपये की गिरावट के साथ सोना 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया है. तो वहीं चांदे के रेट 240 रुपये बढ़ गए हैं और इसका रेट 72,140 रुपये प्रति किलो है.
ग्लोबल मार्केट में रेट
तो वहीं ग्लोबल मार्केट में सोने का रेट में तेजी दिखी है. यहां पर सोना मजबूत होकर 1982 डॉलर प्रति औंस आ गया है, तो वहीं चांदी भी बढ़कर 24.04 डालर प्रति औंस आ गई.
बता दें कि 24 कैरेट गोल्ड को सबसे ज्यादा शुद्ध माना गया है. शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है और इसमें किसी अन्य मैटेरियल को नहीं मिलाया जाता है. 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल सोने के सिक्के और बार को बनाने में किया जाता है. सोने के लिए अन्य विभिन्न शुद्धताएं भी होती है. इन्हें 24 कैरेट की तुलना में ही नापा जाता है.
इसे भी पढ़ें-इंडस्ट्री के सच वाले बयान को Priyanka Chopra ने किया और स्पष्ट, वीडियो वायरल