Wednesday, June 7, 2023

खूब सस्ता हुआ सोना, तीन दिन में 600 रुपये गिरे रेट, चांदी की कीमतों में भी नरमी

Must read

- Advertisement -

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से सोने व चांदी के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोने का अक्टूबर वायदा गुरुवार को 300 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि सोना वायदा गुरुवार को पूरे दिन एक दायरे में कारोबार करता रहा, लेकिन आखिरी घंटों में अचानक से इसमें बिकवाली आ गई। सोना वायदा ने इंट्रा के दौरान 47 हजार 503 रुपये तक का गोता लगाया, आज यानि शुक्रवार को भी सोना वायदा शुरुआत से ही सुस्ती दिखा रहा है और एक दायरे में ही कारोबार कर रहा है। रेट 47 हजार 500 के इर्द गिर्द आकर टिक गए हैं। इस पूरे हफ्ते की बात करें सोना करीब 600 रुपये तक सस्ता हुआ है।

- Advertisement -

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने का भाव 56 हजार 191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था, अब सोना अक्टूबर वायदा एमसीएक्स पर 47 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानि अब भी करीब आठ हजार 700 रुपये सस्ता मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर चांदी का सितम्बर वायदा भी गुरुवार को करीब 600 रुपये टूट गया, जिसकी वजह से चांदी 67 हजार रुपये के नीचे फिसलकर बंद हुई। आज भी चांदी हालांकि मामूली गिरावट के साथ ट्रेड कर रही है और भाव अब भी 67 हजार रुपये के नीचे ही हैं, इस पूरे हफ्ते की बात करें तो चांदी करीब 1000 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है।

Untitled 55

चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर 79 हजार 980 रुपये प्रति किलो है, इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12 हजार 500 रुपये सस्ती है, आज चांदी का जुलाई वायदा 66 हजार 900 रुपये प्रति किलो पर है। वहीं सर्राफा बाजार में सोना आज सस्ता हुआ, सोना कल 48 हजार 6 रुपये के मुकाबले आज 47 हजार 731 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। चांदी भी आज सर्राफा बाजार में सस्ती हुई है। चांदी आज 67 हजार 572 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रही है।

इसे भी पढ़ें:सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर बेटी बांसुरी ने लिखा भावुक पोस्ट, कहा-मेरी मां मेरी प्रेरणा

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article