Monday, March 27, 2023

Gas Cylinder Price: गैस सिलेंडर की कीमतों में बजट से पहले ही हुआ इजाफा, बढ़े 153.5 रुपए

Gas Cylinder Price: बजट के पहले सरकार गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती करके आम जनता को आराम दे सकती है, पर फरवरी महीने में गैस सिलेंडरों की कीमत कोई भी कमी नहीं हुई है.

Must read

- Advertisement -

LPG Gas Cylinder Price on 1 Feburary 2023: बजट पारित होने के पहले ही गैस सिलेंडर के रेट में कुछ बदलाव हो गए हैं, जिसकी जानकारी सामने आ रही है. इस समय हजार रुपए के पार गैस सिलेंडर का भाव चल रहा है. आम जनता को इस बारे में उम्मीद थी कि बजट के पहले सरकार गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती करके आम जनता को आराम दे सकती है, पर फरवरी महीने में गैस सिलेंडरों की कीमत कोई भी कमी नहीं हुई है. खास बात यह है कि इस बार तेल कंपनियों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है.

सामने आए नए रेट्स

- Advertisement -

आज देश भर में गैस सिलेंडर के भाव पुराने जैसे ही हैं सरकारी तेल कंपनियों ने कीमतों में किसी तरह की कमी नहीं की है. आईओसीएल की ओर से हर महीने की 1 तारीख को गैस सिलेंडर के रेट सामने आते हैं. आइए आपको बताते हैं कौन से शहर में सिलेंडर का रेट क्या है…

घरेलू सिलेंडर के रेट्स-

दिल्ली – 1053 रुपये
मुंबई – 1052.5 रुपये
कोलकाता – 1079 रुपये
चेन्नई – 1068.5 रुपये

कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट्स-

दिल्ली – 1769 रुपये
मुंबई – 1721 रुपये
कोलकाता – 1870 रुपये
चेन्नई – 1917 रुपये

153.5 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर

घरेलू सिलेंडर यानी कि 14.2 किलो वाले सिलेंडरों कीमतों में 6 जुलाई 2022 को आखिरी बार चेंजेस हुए थे. बीते 1 साल में घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में 153.5 रुपए का बढ़ोतरी की गई है.

मार्च 2022 में घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में ₹50 बढ़े थे, जिसके बाद मई महीने में फिर से कीमतों में ₹50 का इजाफा किया गया, तो वहीं मई महीने में दूसरी बार फिर से कीमती बड़ी जो 3.50 रुपए थे. इसके बाद आखिरी बार जुलाई में कीमतों में ₹50 बढ़ाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-Numerology: इस मूलांक के बच्चे होते हैं God Gifted, बड़े होकर पाते हैं ऊंचा पद

- Advertisement -

More articles

Latest article