LPG Gas: देशभर में एलपीजी गैस का उपयोग सभी लोग करते हैं. उनके लिए आज एक बड़ी खुशखबरी है. खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि बजट के बाद एलपीजी गैस सिलेंडर और अन्य सामान के दाम सस्ते होने वाले हैं. लोगों को अब भारी छूट मिलेगी. 1 फरवरी से लागू बजट के बाद सब के दिन अच्छे हो जाएंगे ऐसी आशंका है. आइए जानते हैं कि गैस सिलेंडर कितना सस्ता हो जाएगा. महंगाई दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. कीमतें भी दिन पर दिन बढ़ रही है. ऐसे में आम जनता गैस सिलेंडर के बढ़े हुए काफी परेशान थी.
बता दें कि सरकारी तेल सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ने तत्काल सेवा चालू करी है. इस तरह केवल 2 घंटे में उपभोक्ताओं तक सिलेंडर पहुंचा दिया जाता है. ग्राहक मामूली शुल्क पर आईवीआरएस, इंडियनऑयल की वेबसाइट या इंडियनऑयल वन ऐप के माध्यम से सेवा का लाभ पा सकते हैं.
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1769 रुपये प्रति सिलेंडर है.
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत चेन्नई में 1,917 रुपये प्रति सिलेंडर.
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 1,870 रुपये है.
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत मुंबई में 1,721 रुपये है.
घरेलू गैस की कीमत
चेन्नई में घरेलू गैस की कीमत 1068.50 रुपए है.
मुंबई में घरेलू गैस की कीमत 1052.50 रुपए है.
कोलकाता में घरेलू गैस की कीमत 1079 रुपये है.
दिल्ली में घरेलू गैस की कीमत 1053 रुपए है.
इसे भी पढ़ें-राज्यसभा में उपराष्ट्रपति Jaya Bachchan ने दिखाई उंगली, मच गया बवाल, लोगों ने उठाए सवाल