Wednesday, March 29, 2023

RBI ने दे दिया फिर से बड़ा झटका, अब महंगी हो जाएगी आपकी EMI

Must read

- Advertisement -

RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की आखिरी क्रेडिट पॉलिसी के फैसलों का ऐलान आज चुका है. आरबीआई के गवर्नर शक्ति कांत दास ने 10 बजे से एमपीसी की बैठक के नतीजों के बारे में पूरी जानकारी दी है. इसमें रेपो रेट को लेकर भी घोषणा की गई है. उन्होंने बैंकों को दिए जाने वाले कर्ज की दरों में 0.25 फ़ीसदी का इजाफा किया है.

0.25 फीसदी बढ़ोतरी

- Advertisement -

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने ऐलान किया है कि एमपीसी ने रेपो रेट को 0.25 फीसदी बढ़ा दिया है जिसके बाद देश में रेपो रेट बढ़ कर 6.58 फ़ीसदी पर आ चुकी है, जो कि पहले 6.25 फीसदी पर थी. एमपीसी के 6 सदस्यों में से 4 सदस्यों ने इसके पक्ष में वोट किया था. रेपो रेट में यह बढ़ोतरी लगातार छठवीं बार हो रही है. जब क्रेडिट पॉलिसी में आरबीआई ने बढ़ोतरी कर दी है. इस तरह लगातार छह बार दरें बढ़ाकर आरबीआई ने टोटल 2.50 फ़ीसदी का इजाफ़ा रेपो रेट में किया है.

आरबीआई के गवर्नर ने बोला कि ग्लोबल इकोनामी और महंगाई के आंकड़ों में हो रहे उतार-चढ़ाव भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव डाल रहे हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है, पर ग्लोबल चुनौतियां हमारे सामने हैं और उनके अनुसार फैसले लेने पड़ जाते हैं. आरबीआई गवर्नर ने बोला है कि वित्त वर्ष 2023 के लिए भारत की जीडीपी का अनुमान 7% रखा गया है. वित्त वर्ष 2023 में महंगाई दर के 4% के दायरे के ऊपर रहने की संभावना है. आरबीआई ने रेट बढ़ाकर 6.75 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसमें भी 0.25 फीसदी का इजाफा हुआ है.

इसे भी पढ़ें-Adani Group के Shares में आई जान! स्‍टॉक्‍स में आई जोरदारतेजी

- Advertisement -

More articles

Latest article