Wednesday, June 7, 2023

Amul Price Hike: फिर पड़ी मंहगाई की मार! महंगा हुआ अमूल दूध

Must read

- Advertisement -

Amul Price Hike: महंगाई वैसे भी लोगों को परेशान कर रखी है. अब एक बार फिर से अमूल कंपनी ने अपने ग्राहकों को झटका दे दिया है और दूध की कीमतों में फिर से 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. कंपनी ने गुजरात में दूध के रेट 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी का निर्णय लिया. यानी कि 1 अप्रैल से नई कीमतें लागू हो चुकी हैं.

इतने बढ़े दूध के दाम

- Advertisement -

इस बढ़ोतरी के बाद अब गुजरात में आधा लीटर अमूल गोल्ड के 32 रुपये देने होंगे, तो वही अमूल ताजा के आधा लीटर पैकेट के लिए 26 रुपये और अमूल शक्ति के लिए 29 रुपये देना होगा, तो वहीं यदि आप 1 लीटर का अमूल गोल्ड का पैकेट लेते हैं तो वह 64 रुपए का मिलेगा. अमूल शक्ति का पैकेट 58 रुपये और अमूल जाता के लिए आपको 52 रुपये देने होंगे. इसके पहले जीसीएमएमएफ ने बीते साल अगस्त में गुजरात में दूध के रेट में बढ़ोतरी की थी.

इस वजह से बढ़े दाम

गुजरात में अमूल दूध के रेट में इजाफे के पीछे कंपनी ने बयान देकर जानकारी दी कि बीते कुछ महीनों में दूध के उत्पादन और लागत में बढ़ोतरी दर्ज हुई .पिछले कुछ महीनों में जानवरों के चारे की कीमतों में 13 से 14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. ऐसे में किसानों की लागत मूल्य में तेजी से इजाफा हुआ, जिसके बाद कंपनी ने अब दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है.

इसे भी पढ़ें-Hanuman Ji Zodiac Sign: हनुमान जी की चैत्र पूर्णिमा पर बरसेगी कृपा, दुख होंगे दूर

- Advertisement -

More articles

Latest article