हिंडनबर्ग ने जब से खुलासा कर दिया है तभी से अड़ानी ग्रुप (Adani Group) को जोरदार झटके लगते जा रहे हैं. अड़ानी ग्रुप के शेयर डूबते जा रहे हैं. इसी के साथ नेटवर्थ में भी खास बढ़ोतरी नहीं है. मार्केट में कंपनी का नाम भी डूबता जा रहा है. बीते पांच कारोबारी सत्र में उनकी कंपनियों का सामूहिक बाजार पूंजीकरण घट कर 7 लाख करोड़ कम हो गया है. आज जैसे ही शेयर बाजार खुला तो अड़ानी ग्रुप को फिर से झटका लग गया है.
इसे भी पढ़ें-दोस्ती हुई दागदार, नाबालिग को होटल में बुलाकर किया रेप, बनाया अश्लील वीडियो
अब दुनिया भर के अरबपतियों की ब्लूमबर्ग की लिस्ट में अड़ानी का नाम 13वें नंबर पर फोर्ब्स रियल बिलेनियर इंडेक्स में 16वें पायदान पर आ चुके हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर का तमगा भी मुकेश अंबानी ने छीन लिया है. अब इस द्वीप के दूसरे सबसे अमीर के ताज को चीन के पानी बेचने वालों ने छीन ली है. फोर्ब्स रियल बिलेनियर इंडेक्स में आज सुबह 10.25 बजे अब अडानी 69.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 16वें नंबर पर आ गया था. चीन के अरबपति झोंग शानशान 15वें नंबर पर हैं. आज अड़ानी 19 अरब डॉलर से हाथ धो बैठे हैं.
अड़ानी के शेयर कम हो चुके हैं. 10 फीसदी अड़ानी गैस अब टूट चुका है. 10 फीसदी तक अड़ानी इंटरप्राइजेज तक कम हो गया. 10-10 फीसदी तक अड़ानी पोर्ट, अड़ानी ग्रीन और अड़ानी ट्रांसमिशन में गिरावट आ गयी हैं. अड़ानी विल्मर और पावर में 5 प्रतिशत तक टूटे हैं.
इसे भी पढ़ें-Adani Group के कर्ज पर RBI हुआ सक्रिय, कई बैंकों से किए जा रहे सवाल