Tuesday, March 28, 2023

टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से छूमंतर हुए Gautam Adani, शेयरों पर आई सूनामी

Must read

- Advertisement -

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) सामने आ चुकी है, जिसके बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी के शेयरों में कमी की आंधी आई है. इस आंधी से गौतम अडानी का पूरा बिजनेस हिल गया है. हर बीतता दिन उनकी नेटवर्थ में बड़ी कमी लेकर आ रहा है. ताजा आंकड़ों के हिसाब से अब दुनिया के 20 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से भी Gautam Adani बाहर हो चुके हैं.

- Advertisement -

इसे भी पढ़ें…Adani Enterprises: फिर लगा अडानी 440 वोल्ट का करंट, इन 3 कंपन‍ियां शेयर बाजारों की निगरानी में शामिल

मार्क जुकरबर्ग से भी आ गए नीचे

एक रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडानी की नेटवर्थ में कमी आ गई है, जिसके चलते अब वो अरबपतियों की लिस्ट में नीचे आ गए हैं. वो इस लिस्ट में 21वें पायदान पर आ गए हैं. उनकी नेटवर्थ घटकर 61.3 अरब डॉलर पा गए है और बीतेAdani-Hindenburg Saga 24 घंटे में उनको 10.7 अरब डॉलर की क्षति हुई है. शेयरों में गिरावट की वजह से इन हालातों के बीच अब गौतम अडानी फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग से भी नीचे आ गए हैं. जुकरबर्ग की टोटल नेटवर्थ 69.8 अरब डॉलर है और वो इस लिस्ट में 13वें नंबर पर आ गए हैं.

एक दिन में 5वें पायदान में अडानी

गुरुवार को Gautam Adani 64.7 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 16वें नंबर पर थे और केवल 24 घंटे में ही वो पांच पायदान नीचे आ गए और 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं. बीते साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले व्यक्ति अडानी थे. उनके लिए साल 2023 खराब रहा. अगर नुकसान की बात की जाए तो ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, इस साल की शुरुआत से अभी तक उनकी 59.2 अरब डॉलर की संपत्ति खत्म गई है. उन्होंने बीते 10 दिनों में ही 52 अरब डॉलर से हाथ धो बैठे हैं.

इसे भी पढ़ें…Basant Maheshwari से जानिए अडानी ग्रुप के शेयर में पैसा लगाना है सही या फिर है घाटे का सौदा

- Advertisement -

More articles

Latest article