Tuesday, March 28, 2023

Adani Group के Shares में आई जान! स्‍टॉक्‍स में आई जोरदारतेजी

Must read

- Advertisement -

Adani-Hindenburg Saga: अब ऐसा लग रहा है कि अड़ानी ग्रुप के ऊपर से दिक्कतें कम हो रही है. मंगलवार को अडाणी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाली अदानी ग्रुप की बहुत सी कंपनियों के शेयर में तेजी नजर आई. अडानी विल्मर से लेकर अडानी पोर्ट (Adani Wilmer-Adani Port) तक सारी कंपनियों के शेयर बढ़ते जा रहे हैं. अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर बाजार खुलते ही 15% की तेजी के साथ अपर सर्किट सीमा को छू गया है. शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप की 8 कंपनियों के शेयर हरे निशान के साथ कारोबार करने में लगे थे, तो वहीं दो नुकसान झेल रहे थे.

अडानी एंटरप्राइजेज में भी दिखी तेजी

- Advertisement -

अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 15% के उछाल के साथ बीएससी पर अपर सर्किट 1805. 25 रुपये पर आ गया है. इसी के साथ ही अडानी इंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 2.06 लाख करोड़ रुपये पर है. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोनAdani-Hindenburg Saga, Basant Maheshwari, Stock Market, Share Market, Gautam Adani, Adani Enterprises 8.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज 595 रुपये पर आ गया है. मार्केट कैप 1.28 करोड रुपए पर था. इसी तरह अडानी विल्मर शुरुआती कारोबार में 5% चढ़कर 3 99 .40 रुपए अडानी ट्रांसमिशन 5% बढ़ने के साथ 1324.45 पर आ गया.

अडानी ग्रीन एनर्जी भी बढ़ा

आज सुबह कारोबार के दौरान अडानी ग्रीन एनर्जी 2.2% के लाभ के साथ 906 .15 रुपये पर था लेकिन दोपहर के समय इसमें 3 परसेंट से भी ज्यादा की गिरावट नजर आई. अडानी टोटल गैस के शेयर 5% टूटकर अपने लोअर सर्किटGautam Adani यानी कि 1467.50 पर आ गया. फिलहाल बाद में इसमें मामले की रिकवरी भी नजर आई. करीब 1:30 बजे एसीसी और अंबुजा सीमेंट के शेयर में बढ़ोतरी हुई.

दोपहर के समय एनडीटीवी के शेयर में 8% तेजी आई और यह 223.85 रुपए पर कारोबार कर रहा था. सोमवार को अड़ानी ग्रुप की ओर से कहा गया कि उसके प्रवर्तक समय से पहले 111.4 करोड डॉलर का भुगतान करके अपनीAdani Group Increase Shares
कंपनियों के गिरवी रखे हुए हैं. शेयर को छुड़वाएंगे. अमेरिका की शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह पर धोखाधड़ी वाले लेन-देन और शेयर की कीमतों में हेरफेर का आरोप लगाया गया था.

Read More-करना चाहते हैं Love Marriage तो इस Valentine Day पर करें खास उपाय, मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी

- Advertisement -

More articles

Latest article