Adani Enterprises: बीते कुछ दिनों से अडाणी ग्रुप के शेयर में दिन पर दिन गिरावट आती जा रही है. इसके बीच अड़ानी इंटरप्राइजेज के साथ-साथ अडाणी ग्रुप की तीन कंपनियां बीएसई और एनएसई के अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था (ASM) के दायरे में आ चुकी है. दोनों प्रमुख शेयर बाजार के प्राप्त जानकारी के हिसाब से अडानी इंटरप्राइजेज के अलावा अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड और अंबुजा सीमेंट्स भी प्रारूप के दायरे में है.
क्या है एएसएम सिस्टम?
ज्ञात हो कि किसी शेयर के ASM सिस्टम के अंतर्गत आने का अर्थ होता है कि किसी कारोबारी दिन में संपन्न किए जाने वाले शेयर खरीद बिक्री के लिए 100% अग्रिम मार्जिन की आवश्यकता होगी. इस व्यवस्था के अंतर्गत शहरों का चयन हुए एवं नीचे के भाव में बड़ा अंतर होने, खरीदारों का संकेंद्रण की मात्रा छूने की संख्या, बाजार बंद होने वाले दिन पर बीते बंद भाव की तुलना में अधिक अंतर होने और कीमत-आय अनुपात (PE) जैसे मानकों का पालन किया जाता है.
बाजार निगरानी पर होता है चयन
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई ने इस मामले में कहा है कि अडानी ग्रुप की इन तीनों कंपनियों ने अल्पावधि के लिए अधिक निगरानी उपाय का हिस्सा बनने की शर्तों का संतोषजनक ढंग से पूरा किया है. इसके साथ ही शेयर बाजारों ने भी बताया कि एएसएम के अंतर्गत कंपनी का चयन पूरी निगरानी के आधार पर किया जाता है. इसे उस कंपनी के खिलाफ प्रतिकूल कदम के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए.
अमेरिकी निवेश शोध फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में भी बहुत आरोप लगाए जाने के बाद अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर में गिरावट आई है. ग्रुप की कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर का मूल्य 60% तक नीचे आ चुका है.
Read More-पढ़ाई के मामले में ससुराल में सबसे पीछे हैं Aishwarya Rai Bachchan, जानें बाकियों की Education