नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों में कई दिनों से गिरावट जारी है। गुरुवार को भी सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर अक्टूबर का सोना 5 अगस्त को 9.30 बजे 10 ग्राम के भाव 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47 हजार 847 रुपये पर आ गया। वहीं गुरुवार को चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखी गई, 5 अगस्त को चांदी वायदा 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 67 हजार 471 रुपये पर आ गई। गौरतलब है कि सोना पिछले साल के मुकाबले वर्तमान में 8 हजार 200 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। एक वेबसाइट के अनुसार आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 10 रुपये की गिरावट के साथ 46 हजार 950 रुपये पर आ गया है।
चांदी कल की तुलना में 400 रुपये की बढ़त के साथ 68 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही। नई दिल्ली में, कीमत 47 हजार 040 रुपये प्रति 10 ग्राम है। मुम्बई के लिए पीली धातु 46 हजार 950 रुपये पर बिक रही है, जबकि चेन्नई में यह 45 हजार 330 रुपये पर है.24 कैरेट सोने का भाव कल के मुकाबले 10 रुपये कम होकर 47 हजार 950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई, हाजिर सोना 0110 जीएमटी की गिरावट के साथ 0.1 फीसदी गिरकर 1,810.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।
अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,812.40 डॉलर पर बंद हुआ था। बुधवार को करीब तीन सप्ताह के शिखर को छूने के बाद चांदी 0.1 प्रतिशत गिरकर 25.33 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। इसके अलावा कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ने के साथ दुनिया में सोने की कीमतों में उठापटक जारी है। उधर, 25 करोड़ डॉलर के क्वाडरिगा इग्नियो फंड संभालने वाले डिएगो पैरिला का कहना है कि गोल्ड की कीमतें अगले 3 से 5 साल के भीतर दोगुनी हो जाएंगी। इस दौरान सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमत 3000-5000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच सकता है। डेल्टा वैरिएंट के मामले फैलने से बढ़ती चिंताओं के बीच व्यापारी और निवेशक सतर्क हैं।
इसे भी पढ़ें:–इंग्लैंड की महिला एक साल से कम वक्त में 2 बार हुई प्रेग्नैंट, चार बच्चों को दिया जन्म