Sunday, December 7, 2025
HomeEntertainmentGhost Rider बनना पड़ा भारी… पेट्रोल की थैली पर बम फोड़ा तो...

Ghost Rider बनना पड़ा भारी… पेट्रोल की थैली पर बम फोड़ा तो मिनटों में जिंदगी बनी मौत का खेल?

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने सभी को दहला दिया है। पेट्रोल और बम से किया गया खतरनाक स्टंट पलक झपकते ही जानलेवा हादसे में बदल गया।

-

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग सिहर उठे हैं। इसमें एक युवक बाइक पर बैठा नजर आता है और उसके पास पेट्रोल से भरी एक थैली रखी होती है। तभी दूसरा युवक उस थैली पर बम जलाकर रख देता है। अगले ही पल धमाके के साथ आग भड़क उठती है। पेट्रोल की वजह से आग पलभर में फैल जाती है और बाइक पर बैठा युवक आग की लपटों में घिर जाता है।

मस्ती बनी खतरनाक

इस वीडियो को देखने वालों ने बताया कि युवक शायद इस स्टंट को ‘Ghost Rider’ स्टाइल में करना चाहता था। लेकिन कुछ ही सेकंड में रोमांच मौत से खेलने में बदल गया। युवक आग की लपटों में चीखता नजर आता है और पास खड़े लोग घबरा जाते हैं। जब उन्हें होश आता है, तो वे किसी तरह आग बुझाने की कोशिश में जुट जाते हैं। यह दृश्य इतना भयावह है कि सोशल मीडिया पर इसे देखकर कई यूजर्स कांप उठे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anil Kumar (@ohi_anil_kumar)

वीडियो देखकर भड़के लोग, जताई नाराजगी

इस क्लिप पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। कुछ लोगों ने इसे ‘मूर्खता की हद’ कहा तो कई ने सख्त कार्रवाई की मांग की। एक यूजर ने लिखा, “यह कोई हीरो वाली स्टाइल नहीं, सीधी-सीधी आत्महत्या है।” वहीं कई लोगों ने ऐसे स्टंट पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। पुलिस भी इस तरह के वायरल वीडियोज पर सतर्कता बरतने की बात कह चुकी है।

आग से खेलने का अंजाम भयानक

विशेषज्ञों के मुताबिक पेट्रोल और आग का जरा सा भी गलत इस्तेमाल भारी तबाही ला सकता है। पेट्रोल हवा में तेजी से भाप बनाता है और जैसे ही उसमें आग लगती है, धमाका होता है। इस वीडियो में भी कुछ सेकंड का रोमांच युवक को जिंदगी और मौत के बीच झुलसने की स्थिति में ले गया। घटना कहां की है, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है, लेकिन लोग इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं।

प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी

इस मामले के बाद कई राज्यों में प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि ऐसे खतरनाक स्टंट न करें। अधिकारीयों ने कहा— “इस तरह की हरकतें न केवल आपकी जान खतरे में डालती हैं, बल्कि दूसरों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा करती हैं।” साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर कोई ऐसा स्टंट करता पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।

Read more-सांसें उधार, दिल महाकाल का… और कुछ ही पलों में शिवभक्त ने महाकाल के चरणों में तोड़ दिया दम!

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts