Thursday, December 12, 2024

‘कोरोना वायरस है वो…’, Rakhi Sawant पर भड़के एक्स पति आदिल खान

Adil Khan Durrani: राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। आदिल खान ने बिग बॉस फेम सोमी खान के साथ 3 मार्च को गुपचुप तरीके से शादी कर ली है शादी के बाद सोशल मीडिया पर खुद तस्वीर शेयर कर उसको हैरान कर दिया है। आदिल खान और राखी सावंत की भी शादी काफी चर्चा में रही थी। राखी सावंत ने आदिल खान पर कई सारे गंभीर आरोप भी लगाए थे। दरअसल आदिल की दूसरी शादी पर राखी सावंत ने रिएक्शन देते हुए कहा था कि सोमी खान को बचा लो। अब इस पर आदिल खान ने रिएक्शन दिया है।

राखी सावंत पर भड़के आदिल

राखी सावंत के बयान पर आदिल खान ने रिएक्शन देते हुए कहा कि,’राखी ऐसी बात नहीं करेगी तो बहुत अच्छा होगा। दुनिया को उनसे सावधान रहने की जरूरत है। राखी से पहले दुनिया बच जाए वह बहुत बड़ी बात है। सोमी को तो मैं बचा लूंगा। सोमी मेरे साथ बहुत सेफ है। एक कोरोना वायरस होता है और एक कोरोना वायरस है वो और उससे दुनिया बच जाएगी बहुत अच्छा है। मुंबई ,भारत बहुत शांत है कि वह जाकर कहीं दूर बैठी है। हम लोग की वजह से और मैं चाहता हूं कि वह हमेशा उधर ही सेटल हो जाए तो इधर थोड़ा सुकून की जिंदगी जी लेंगे।’

गुपचुप तरीके से सोमी के साथ रचाई शादी

3 मार्च को आदिल खान दुर्रानी ने बिग बॉस फेम सोमी खान के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है दोनों की शादी मैसूर में हुई है। 7 मार्च को आदिल खान ने सोमी के साथ शादी का खुलासा किया था। सोमी खान अपनी बहन सबा खान के साथ बिग बॉस 12 में नजर आई थी।

Read More-ऑस्ट्रेलिया में विजय देवराकोंडा के साथ वेकेशन मना रही Rashmika Mandanna? वायरल तस्वीर से खुला राज

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles