Rakul Preet Singh:बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह 21 फरवरी को जैकी भगनानी के साथ गोवा में सात फेरे लेने जा रही हैं। शादी के लिए दोनों ही गोवा में पहुंच चुके हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह अपनी फैमिली के साथ गोवा पहुंचते हुए दिखाई दे रहे हैं।
फंकी लुक में नजर आए दूल्हे राजा
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें रकुल प्रीत सिंह के होने वाले दूल्हे राजा प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक पैंट पहने काफी फंकी लुक में नजर आ रहे हैं। वही रकुल प्रीत सिंह ऑरेंज कलर के काॅर्ड सेट में दिखाई दी हैं। दोनों ही स्टार अपनी फैमिली के साथ नजर आए हैं।
View this post on Instagram
दोनों के इस वीडियो को देखकर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। आपको बता दे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की लव स्टोरी की शुरुआत कोविड के दौरान हुई थी। दोनों की दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
शादी वाले दिन लगाएंगे पेड़
आपको बता दें शादी वाले दिन रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने पेड़ लगाने का फैसला लिया है। अभी हाल ही में इन दोनों की शादी का इनविटेशन कार्ड भी वायरल हुआ था जो बहुत ही प्यारा लग रहा था। रकुल और जैकी गोवा में समुद्र किनारे सात फेरे लेने जा रहे हैं।