UP News: कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश से एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में एक आदिवासी युवक पर एक आदमी यूरिन करते हुए नजर आ रहा था। मध्य प्रदेश के सीधी में हुआ पेशाब कांड अभी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ था इसी बीच उत्तर प्रदेश से भी एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आ रहा है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वायरल वीडियो में एक दबंग युवक के साथ बदसलूकी कर रहा है।
युवक के साथ की गई बदसलूकी
आपको बता दें कि यह मामला उत्तर प्रदेश के शाहगंज का है। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आरोपी युवक के साथ बदसलूकी कर रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित अपने मामा के घर आया था जहां पर कुछ बिजली में खराबी आ गई जिसके बाद उस शख्स ने वहां पर बिजली ठीक कर दी। युवक को बिजली ठीक करता देख लाइनमैन तेजबली सिंह देख लेते हैं। जिसके बाद लाइनमैन नाराज हो जाता है और युवक की पिटाई कर देता है। इसके साथ वह लाइनमैन चप्पल पर थूक कर पीड़ित से चटवाटा है। इस मामले पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
उप्र के सोनभद्र में, मप्र के सीधी ज़िले से कम शर्मनाक घटना नहीं घटी है, जहाँ एक दलित युवक से चप्पल तक चटवायी गयी है। ऐसे दोषियों को देखकर बुलडोज़र पंचर क्यों हो जाता है।देखते हैं इस पीड़ित की चरण-वंदना का नाटक कब खेला जाता है। भाजपाई दलित उत्पीड़न का काला इतिहास रच रहे हैं। pic.twitter.com/0ZIpxO3XFD
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 9, 2023
लाइनमैन के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
आपको बता दें कि जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़ित को आश्वासन देते हुए कहा है कि वह जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। आपको बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश में भी इसी तरह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी। जिसके बाद मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से इस आरोपी के खिलाफ जुर्माना लगाया गया है और केस दर्ज कर लिया गया है।