TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभा कर घर-घर में मशहूर हुई है दिशा वकानी अब इस टीवी शो में नजर नहीं आती हैं। ‘तारक मेहता’ में दयाबेन के किरदार को काफी पसंद किया गया। दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद अभी तक मेकर्स ने नई दयाबेन वापसी नहीं की है। हालात इस समय सोशल मीडिया पर फैंस मेकर्स से इस फेमस एक्ट्रेस को दयाबेन का रोल देने की मांग कर रहे हैं। ये कोई और नहीं बल्कि टीवी की फेमस एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा है। बिग बॉस फेम ऐश्वर्या शर्मा अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव आई थी। इस दौरान एक फैन ने उनसे तारक मेहता की दयाबेन की मिमिक्री करने के लिए कहा। जिस पर एक्ट्रेस ने ऐसी मिमिक्री की जिसे सुनकर लोग दीवाने हो गए।
ऐश्वर्या शर्मा को नई दयाबेन बनाने की कर रहे मांग
बिग बॉस से बाहर आने के बाद ऐश्वर्या शर्मा अपने पति नील भट्ट के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव किया था जहां पर फैंस को उन्होंने प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा। तब एक फैन ने कमेंट किया की दयाबेन की मिमिक्री करो। साइंस के कमेंट पर ऐश्वर्या शर्मा ने दयाबेन की तरह ‘हे माताजी’ बोला। ऐश्वर्या शर्मा का टैलेंट देखकर फैंस तारक मेहता शो में मेकर्स से नई दयाबेन बनाने की मांग कर रहे हैं। ऐश्वर्या शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।
Next Daya Ben for #TMKOC !!
•
•
•
•
~ Cutest couple ever 🌟•• Retweet if you want her as Daya Ben🔁••#NeilBhatt #NeilArmy @neilbhatt4 #BB17 #BigBoss17 #AishwaryaSharma @AishSharma812 pic.twitter.com/CLZJYFNZjy
— 𝐓𝐞𝐚𝐦 𝐍𝐞𝐢𝐥 𝐁𝐡𝐚𝐭𝐭 ✨ (@TeamNeilBhattFC) January 16, 2024
‘गुम है किसी के प्यार में’ नजर आई थी ऐश्वर्या
आपको बता दे ऐश्वर्या शर्मा बिग बॉस में आने से पहले टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ पाखी का किरदार निभा रही थी। ऐश्वर्या शर्मा को इस शो से अच्छी खासी पहचान मिली है। ऐश्वर्या शर्मा की शादी ‘गुम है किसी के प्यार में’ विराट का किरदार निभाने वाले नील भट्ट से हुई है। ऐश्वर्या शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन रील्स शेयर किया करती।
Read More-शादी के बाद पत्नी शूरा के पहले बर्थडे पर रोमांटिक हुए Arbaaz Khan, शेयर कर दी ऐसी तस्वीर
