Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के लिए आज 18 दिसंबर का दिन बहुत ही खास है। क्योंकि पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 18 दिसंबर 1989 में अपना पहला इंटरनेशनल वनडे मैच खेला था। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने अपनी मेहनत और शानदार बल्लेबाजी के दम पर विश्व क्रिकेट मैच अपनी अलग ही पहचान बना ली है और सचिन तेंदुलकर को गॉड ऑफ क्रिकेट का नाम दे दिया गया है।
16 साल की उम्र में सचिन ने किया था डेब्यू
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 18 दिसंबर 1989 को अपना पहला इंटरनेशनल वनडे मैच खेला था तब सचिन तेंदुलकर की उम्र सिर्फ 16 साल की थी। सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था और उस वनडे मैच में ही सचिन तेंदुलकर जीरो पर आउट हो गए थे। इस मैच में सचिन तेंदुलकर नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे।
ऐसे बने क्रिकेट के भगवान
16 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर को देखकर उसे समय कोई भी नहीं कहता कि यह लड़का आगे चलकर दुनिया में क्रिकेट का भगवान बनेगा। लेकिन सचिन तेंदुलकर ने आगे अपनी बल्लेबाजी से टिकट में कई बड़े-बड़े विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इसके साथ सचिन तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक लगाए थे। इसके बाद अब वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 50 शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के शिकार को तोड़ दिया है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड अभी भी सचिन तेंदुलकर के नाम है जिस कारण उन्हें क्रिकेटर का भगवान कहा जाता है।