UP News: उत्तर प्रदेश के बनारस जिले से एक बहुत ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर मां की लाश के साथ एक घर में दो बेटियां 1 साल से रह रही थी। इस बात की भनक किसी रिश्तेदार या आसपास के लोगों को भी नहीं लगी। मौके पर पहुंची पुलिस भी वहां के हालात देखकर हैरान रह गई। बताया जा रहा है कि दोनों बेटियां मानसिक रूप से अस्वस्थ है इसीलिए उन्होंने मां के निधन की सूचना किसी को भी नहीं दी।
मानसिक रूप से बीमार है दोनों बेटियां
दरअसल इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि, मदरवा निवासी 52 वर्षीय महिला उषा तिवारी का निधन 8 दिसंबर 2022 को हो गया था। मृतक महिला की दो बेटियों की उम्र 19 वर्ष और 27 वर्ष बताई जा रही है। दोनों मां की लाश के साथ रह रही थी मानसिक बीमारी के कारण उन्होंने मां के निधन की सूचना रिश्तेदारों को भी नहीं दी। बीते दो वर्षों से पति भी साथ में नहीं रह रहे थे। दोनों बेटियों का घर से बाहर निकलना कम होता था मां और बेटियां घर में अकेली रहती थी। दोनों बेटियां पड़ोसियों से खाने-पीने का सामान मांग कर खाती थी। पड़ोसियों को शक होने पर उन्होंने करीबी रिश्तेदारों को इस बात की जानकारी दी। रिश्तेदारों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
दरवाजा खोलते ही हैरान रह गई पुलिस
जब पुलिस पहुंची तो बेटियों ने दरवाजा नहीं खोला इसके बाद पुलिस दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसी। अंदर जाते ही पुलिस भी हैरान रह गई। शव कंकाल हो चुका था दोनों बेटियां कंकाल के साथ रह रही थी। पुलिस ने कंकाल बन चुके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि डीएनए टेस्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Read More-BCCI से छुट्टी लेने के बाद दूल्हा बना ये युवा क्रिकेटर, गोरखपुर में रचाई शादी