World cup Final: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल टीम कहा जाता है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टीम में पांच बार वनडे विश्व कप को जीता है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल में हरा पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है। आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में बहुत ही शानदार रहा है। जिसे देखकर भारतीय बल्लेबाज परेशान हो सकते हैं।
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं बना है 300 का स्कोर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में अभी तक सात बार विश्व कप का फाइनल मैच खेला है। जिसमें से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खतरनाक गेंदबाजों के खिलाफ सात बार कोई भी टीम 300 का स्कोर खड़ा नहीं कर पाई है। इस समय ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पास जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क जैसे खूंखार गेंदबाज हैं। जो फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं।
बहुत अच्छी लय में है भारतीय बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन वनडे विश्व कप 2023 में बहुत ही शानदार रहा है। रोहित शर्मा से टीम इंडिया को बहुत शानदार शुरुआत मिल जाती है जिसके बाद भारत के पास मध्य क्रम पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज हैं जो वर्ल्ड कप में कई शतक लगा चुके हैं। नंबर पांच पर भारतीय टीम के पास केएल राहुल है जो एक फिनिशर होने के साथ बड़ी पारी भी खेल सकते हैं।
Read More-भारतीय खूंखार गेंदबाजों से अकेले लड़े Daryl Mitchell, शतक लगाकर बन गए न्यूजीलैंड के फाइटर!