Salman Khan: हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज हो जाएगी। हालांकि सलमान खान बहुत ही मुश्किल में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। अक्षय कुमार की तरह सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 तीन देशों में बैन की जा सकती है। बताया जा रहा है कि पिछले साल अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को भी इस्लामी देशों में प्रतिबंधित कर दिया गया था। अब टाइगर 3 को भी बैन कर दिया गया है।
इन तीन देशों में प्रतिबंध की गई टाइगर 3!
दरअसल सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को इस्लामी देशों में प्रतिबंधित कर दिया गया है। कुवैत, कतर और ओमान में सलमान खान की फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया गया है। टाइगर 3 को बैन करने को लेकर कहा गया है कि, इस फिल्म के दृश्य तुर्की रूस और ऑस्ट्रेलिया में फिल्माए गए हैं। जा हीरो सलमान खान को ग्लोबल आतंकी संगठन से मुकाबला करते हुए दिखाया गया है। जिनका संबंध इस्लामी देशों से है कुछ इस्लामिक देश और वहां के लोगों को नेगेटिव ढंग से दिखाए जाने की वजह से कुवैत ,ओमान और कतर में टाइगर 3 प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बैन से फिल्म के विदेशी कलेक्शन पर असर पढ़ने की आशंका है क्योंकि खाड़ी देश बॉलीवुड फिल्मों के लिए महत्वपूर्ण बाजार है।
फिल्म देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को सिनेमा घर में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी। एक बार फिर से कैटरीना और सलमान की जोड़ी धमाल मचाने आ रही है दिवाली के मौके पर सलमान और कैटरीना की यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है।
Read More-पैपराजी ने किया दिवाली विश तो भड़क गए रणबीर कपूर, बोले- ‘क्या करूं…’