MP Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को असेंबली चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर अब सरकारी टीचर्स की ड्यूटी लगानी शुरू हो गई है हालांकि अब इसी बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक सरकारी टीचर ने ड्यूटी करने से पहले अनोखी डिमांड कर दी है। सरकारी टीचर ने ड्यूटी करने से पहले कहा कि उसकी शादी करवा दो उसके बाद ही वह ड्यूटी करेगा। जिसे सुनने के बाद हर किसी की हंसी छूट पड़ेगी।
जाने पूरा मामला
दरअसल सतना जिले के अमरपाटन में महुदर हायर सेकेंडरी स्कूल हैं। वहां पर 35 वर्षीय टीचर अखिलेश कुमार मिश्रा संस्कृत पढ़ाते हैं। इनकी ड्यूटी चुनाव में लगाई गई। लेकिन जब ट्रेनिंग हुई तो यह 16 और 17 अक्टूबर को ट्रेनिंग कैंप में नहीं पहुंचे। प्रशासन की ओर से 27 अक्टूबर को उन्हें नोटिस जारी किया गया। उस नोटिस में कहा गया कि राष्ट्रीय महत्व के काम में लापरवाही बरतने पर उन्हें क्यों ना नौकरी से सस्पेंड कर दिया जाए। अखिलेश मिश्रा ने इसका जवाब बहुत ही मजेदार तरीके से दिया।
टीचर ने लिखा लेटर
टीचर ने नोटिस का जवाब देते हुए एक लेटर लिखा। जिसमें कहा गया कि,’मेरी पूरी जिंदगी पत्नी के बिना कट रही है मेरी सारी रातें बर्बाद हो गई हैं। पहले मेरी शादी करो उसके बाद ही मैं चुनावी ड्यूटी करूंगा। उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया गया।’ आगे अखिलेश मिश्रा ने लिखा,’क्या करें? मेरे पास शब्द नहीं है आप ज्ञान के सागर हैं।’ टीचर का यह अजीब पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन ने 2 नवंबर को उन्हें सेवा से सस्पेंड कर दिया।
Read More-ड्रग्स केस में Elvish Yadav ने उड़ाया था आर्यन खान का मजाक, वायरल हो रहा पुराना वीडियो