Friday, November 22, 2024

बांग्लादेश की हार से न्यूजीलैंड को लगा पड़ा झटका, प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची साउथ अफ्रीका

World Cup 2023: इस समय साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का बल्ला गेंदबाजों के लिए काल साबित हो रहा है। क्योंकि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से खूब रन बटोर रहे हैं। आपको बता दे कि वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 149 रनों से हरा दिया है। लेकिन बांग्लादेश की हार से न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है।

दूसरे नंबर पर पहुंची साउथ अफ्रीका टीम

आपको बता दे कि विश्व कप 2023 के अंक तालिका में भारतीय क्रिकेट टीम पहले नंबर पर बनी हुई है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका टीम पांच मैचों में से चार मैच जीते हैं जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जिस कारण साउथ अफ्रीका टीम वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट टेबल में 8 अंक और +2.370 रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है तो वहीं न्यूजीलैंड टीम तीसरे पर पहुंच गई है। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम है।

बांग्लादेश को 149 रनों से हराया

बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका टीम के बल्लेबाजों ने 5 विकेट के नुकसान पर 382 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस दौरान साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से क्विंटन के साथ 174 रनों की पारी इसके अलावा हेनरीक क्लासेन ने भी 90 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी 233 रन पर ऑल आउट हो गए इस दौरान बांग्लादेश की तरफ से महमूदुल्लाह ने 111 रनों की शतकीय पारी खेली है। जिस कारण बांग्लादेश टीम को इस मैच में 149 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।

Read More-आधी रात में अचानक ड्रेसिंग रूम से ग्राउंड की तरफ भागे भारतीय खिलाड़ी, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles