Leo: साउथ के सुपरस्टार अभिनेता थलपति विजय ने साउथ इंडस्ट्री में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देखकर आज करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। इस समय थलपति विजय के फैंस उनके आने वाली फिल्म लियो का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दे कि साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म लियो का पहला रिव्यू सामने आ गया है। थलपति विजय की लियो के पहले रिव्यू को देखने के बाद सभी लोग हैरान रह गए हैं।
सामने आया लियो का फर्स्ट रिव्यू
लियो फिल्म का पहला रिव्यू यूके में रखा गया था। लो फिल्म के पहले रिव्यू को देखकर लोग बिल्कुल भी भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि पहले रिव्यू में फैंस को चेतावनी दी गई है कि कोशिश करें कि 18 से अधिक उम्र वाले ही इस फिल्म को देखें। क्योंकि थलपति विजय की फिल्म लियो बहुत ही वायलेंस वाली फिल्म है। लियो फिल्म के पहले रिव्यू पर डिस्ट्रीब्यूटर अहिंसा एंटरटेनमेंट की तरफ से एक ट्वीट शेयर किया गया है। डिस्ट्रीब्यूटर अहिंसा एंटरटेनमेंट इन ट्वीट करते हुए लिखा है कि “लियो बहुत ही अहिंशा और डिटेल्ड रक्तरंजित दृश्यों के साथ इंटेंस फिल्म है। इसमें हमारी अपेक्षा से भी ज्यादा ग्राफिक थे, यह कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। हालाँकि हमने लियो के लिए 15+ रेटिंग का लक्ष्य रखा था, BBFC ने इसे 18+ दिया, जिसका अर्थ है कि केवल 18 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के लोग ही इसे सिनेमाघरों में देख सकते हैं। इसमें 15-17 साल की उम्र के बीच के छात्र शामिल नहीं हैं।”
#LEO is a 100% Lokesh Kanagaraj film — intensely raw and violent. Strictly for ages 15+. We’ve decided against a 12A version to stay true to the film’s intent. pic.twitter.com/ewdflT2daX
— Ahimsa Entertainment (@ahimsafilms) October 12, 2023
बहुत ही खतरनाक है लियो का ट्रेलर
साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म लियो में बहुत ही तगड़ा एक्शन फैंस को देखने को मिलेगा। थलपति विजय की फिल्म लियो 19 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में थलपती विजय लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे। लियो फिल्म में बॉलीवुड के खलनायक कहे जाने वाले अभिनेता संजय दत्त नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। 5 अक्टूबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। लियो फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं।
Read More-रैली में फेमस अभिनेत्री के साथ एक शख्स ने की थी गंदी हरकत, खुशबू सुंदर ने जड़ दिया था थप्पड़