Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के बारामूला के उरी में हो रही आतंकवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मार गिराए गए हैं । इस बात की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर दी है। उन्होंने बताया है कि पुलिस और सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। दरअसल इससे पहले संयुक्त अभियान के तहत आतंकवादियों से पुलिस और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ होने की जानकारी मिली है। जिसमें से एक आतंकी मार गिराया गया था अब एक और आतंकी मारा गया है।
अनंतनाग में भी हो रही मुठभेड़
आपको बता दे बारामूला के अलावा अनंतनाग में भी सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच जोरों से मुठभेड़ हो रही है। सुरक्षा बलों का ऑपरेशन चौथा दिन भी जारी है आतंकवादियों की हरकत पर नजर रखी जा रही है। जंगलों में छिपे आतंकवादियों को ढूंढने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है। डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि घाटी से एक-एक आतंकवादी का सफाया किया जाएगा।
#BaramullaEncounterUpdate: 01 terrorist killed. Search going on. Further details shall follow. https://t.co/22dP32S8dT
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 16, 2023
चार जवानों की शहादत में मायूस है पूरा देश
अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में सेना के चार जवानों ने अपनी कुर्बानी दी है। जिसमें जम्मू कश्मीर के पुलिस के डीएसपी और एक जवान शहीद हुआ है। इसके अलावा कर्नल और एक मेजर भी शहीद हुए हैं। देश के जवानों की शहादत पर पूरा देश आक्रोश में उबल पड़ा है और एक-एक आतंकवादियों का खत्म करने की मांग कर रहा है। वही जवानों की शहादत के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और आतंकवादियों को ढूंढने की पूरी कोशिश की जा रही है।