Urfi Javed: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री उर्फी जावेद किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है और उसी जावेद को कई बार उनके अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर लेकर ट्रोल भी किया जा चुका है। लोगों को उर्फी जावेद का यह अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है । कभी-कभी तो उर्फी जावेद टॉपलेस होकर भी कैमरे के सामने आ जाती हैं। इसी बीच उर्फी जावेद को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि उर्फी जावेद को जान से मारने की धमकी दी गई है।
उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी
टीवी की फेमस अभिनेत्री उर्फी जावेद को जान से मारने की धमकी देते हुए एक यूजर ने पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि, “बहुत जल्द तेरे को गोली मार दी जाएगी। बहुत जल्दी मिशन पूरा होगा। जो तूने गंदगी फैला रखी है। इंडिया में वह सब गंदगी साफ हो जाएगी।” इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- मेरी लाइफ का रेगुलर दिन। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उर्फी जावेद को जान से मारने की धमकी दी गई हो इससे पहले भी उर्फी जावेद को कई बार उनके फैशन सेंस के चक्कर में जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।
Regular day in my life pic.twitter.com/fHs19hLeEy
— Uorfi (@uorfi_) August 16, 2023
उर्फी जावेद का वर्क फ्रंट
अगर ऊर्फी जावेद के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दोनों उर्फी जावेद एक्टिंग से दूर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। उर्फी जावेद ने बिग बॉस मैं भी शिरकत की थी। उर्फी जावेद को असली पहचान तब मिली जब वह अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में आई हालांकि उन्होंने कई मशहूर टीवी शो में भी काम किया है। बताया जा रहा है कि उर्फी जावेद बहुत जल्द बॉलीवुड में वीडियो कर सकती हैं।