एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के रोमांचक मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत तो ठीक की, लेकिन मोमेंटम संभाल नहीं पाए। शुरुआती ओवरों में भारत ने तेजी से रन तो बनाए, लेकिन विकेट लगातार गिरते रहे। टीम इंडिया की पूरी पारी 136 रन पर सिमट गई। वैभव सूर्यवंशी ने शानदार इरादा दिखाया। उन्होंने फ्रंट फुट पर आते हुए बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाए और भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि, उनकी 40+ की तेज पारी भी टीम की हालत सुधार नहीं सकी। भारत के मध्यक्रम पर पाकिस्तान ने पूरी दबाव रणनीति लागू की—धीमी गेंदें, ऑफ-स्टंप लाइन और बैक-ऑफ-लेंथ से भारतीय बल्लेबाज बार-बार परेशान हुए।
भारत की पारी के 20वें ओवर तक पहुंचते-पहुंचते स्थिति यह हो गई कि कोई भी बल्लेबाज टिक कर लंबी पारी नहीं खेल पाया। नतीजा—भारत 136 पर ऑल-आउट। यह स्कोर ऐसे पिच पर बहुत कम था, जिस पर स्ट्रोक-प्ले आसान दिख रहा था।
माज सदाकत के सामने बेबस हुई भारतीय गेंदबाजी
पाकिस्तान की पारी शुरू होते ही भारतीय गेंदबाजों पर दबाव साफ नजर आया। गेंद स्विंग कर रही थी, लेकिन वैसी लाइन हासिल नहीं हो पाई जो विकेट निकाल सके। पाकिस्तान ने शुरुआत में धैर्य रखा और फिर मौके मिलते ही तेजी पकड़ी। पाकिस्तान की जीत के हीरो बने माज सदाकत, जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया। उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट लगाए कभी कवर ड्राइव, कभी पुल शॉट, तो कभी सीधा छक्का। उनकी पारी इतनी लय में थी कि भारतीय कप्तान के पास गेंदबाजी बदलने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।
Innings Break!
India A put up 1⃣3⃣6⃣ runs on the board.
Vaibhav Sooryavanshi top-scored with 45(28). 👍
Over to our bowlers now!
Scorecard ▶️ https://t.co/5Wk1PzTdTp#RisingStarsAsiaCup pic.twitter.com/hwHu0hAZa4
— BCCI (@BCCI) November 16, 2025
क्यों नहीं चले वैभव सूर्यवंशी और टीम इंडिया की प्लानिंग?
यह मैच टीम इंडिया के लिए कई सवाल छोड़ गया। सबसे बड़ा सवाल—वैभव सूर्यवंशी की पारी क्यों नहीं बन पाई लंबी? वास्तव में सूर्यवंशी ने शुरुआत में बेहतरीन कमांड दिखाया, लेकिन जैसे ही पाकिस्तान ने लाइन बदलकर ऑफ-स्टंप के बाहर गेंदबाजी शुरू की, सूर्यवंशी दबाव में आ गए। उनका विकेट गिरते ही भारत की उम्मीदें भी लड़खड़ाने लगीं। मध्यक्रम ने जिम्मेदारी नहीं निभाई। कोई साझेदारी नहीं बन पाई। भारत की पूरी बल्लेबाजी एक ऐसे स्कोर पर रुक गई, जहां जीत की उम्मीद केवल किसी चमत्कार से ही संभव थी।
पाकिस्तान ने 137/2 बनाकर मैच पर किया कब्जा
पाकिस्तान ने भारत द्वारा दिए गए 136 रन का लक्ष्य सिर्फ 13.2 ओवर में 137/2 बनाकर आसानी से हासिल कर लिया। यह जीत न सिर्फ बड़ी थी, बल्कि संदेश देने वाली भी थी—पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में पूरी तैयारी के साथ आया है। भारत के लिए यह हार एक बड़ा झटका है। गेंदबाजी कमज़ोर दिखी, फील्डिंग में भी कई कैच छूटे और रन रोकने के मौके गंवाए गए। यह मैच भारत को यह सोचने पर मजबूर करेगा कि टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए रणनीति में क्या बदलाव जरूरी हैं। टीम मैनेजमेंट को मध्यक्रम में मजबूत बैटिंग, डेथ ओवर गेंदबाजी और विकेट लेने वाली शुरुआत पर गंभीरता से काम करना होगा। वरना इस टूर्नामेंट में आगे का सफर काफी कठिन हो सकता है।
Read More-ईडन गार्डन्स में ढेर हुए भारतीय शेर, नहीं हासिल कर पाए 124 रनों का लक्ष्य, 93 रन पर हुए ऑल आउट
