रामनगरी अयोध्या इन दिनों खेलों के रंग में रंगी हुई है। सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल के प्रांगण में KSE कप सीनियर पुरुष बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ हो चुका है। शनिवार को इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों और दर्शकों का जोश देखने लायक था।
देशभर से आए 13 राज्यों के 120 मुक्केबाज अब अयोध्या की रिंग में अपनी ताकत और तकनीक का जलवा दिखा रहे हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसकी निगरानी खुद फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र कर रहे हैं।
रजिस्ट्रेशन से लेकर ड्रा तक, सब हुआ तकनीकी अंदाज में
चैम्पियनशिप का रजिस्ट्रेशन शुक्रवार को दिगंबर जैन मंदिर के आवासीय परिसर में सम्पन्न हुआ। इस दौरान खिलाड़ियों के बीच भारी उत्साह देखने को मिला। रजिस्ट्रेशन के बाद सभी मुक्केबाजों का वजन मापा गया और कम्प्यूटरीकृत सॉफ्टवेयर के जरिए लीग मुकाबलों के लिए ड्रा निकाले गए।
हर भार वर्ग के खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबलों की रूपरेखा तैयार की गई है। आयोजन समिति का कहना है कि मुकाबले न केवल तकनीकी दृष्टि से बल्कि पारदर्शिता के लिए भी पूरी तरह डिजिटल माध्यम से संचालित किए जा रहे हैं।
13 राज्यों के चैंपियंस भिड़ेंगे रिंग में
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बिहार, लक्षद्वीप, असम, हरियाणा, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब, झारखंड, उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक से आए बॉक्सर भाग ले रहे हैं।
पहली बार ऐसा हुआ है कि अयोध्या में इतने बड़े पैमाने पर सीनियर पुरुष राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजक मंडल के मुताबिक, इस आयोजन से अयोध्या खेलों के नए हब के रूप में तेजी से उभर रही है। शहर की नई खेल सुविधाएं और खिलाड़ियों के लिए बेहतर माहौल इसे उत्तर भारत के प्रमुख खेल स्थलों में शामिल कर रहे हैं।
सोमवार को होगा भव्य समापन समारोह
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने बताया कि सोमवार को प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी खेल प्रेमियों, अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।
इस आयोजन को लेकर भाजपा नेता रमाकांत पांडे ने कहा कि “अयोध्या अब सिर्फ आस्था की राजधानी नहीं, बल्कि खेलों की भी नई राजधानी बनने जा रही है। इस तरह के राष्ट्रीय आयोजन युवाओं को प्रेरणा देंगे।” उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को मंच देते हैं, बल्कि शहर की पहचान को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करते हैं।
READ MORE-दिल्ली में हुआ चमत्कार: मर चुकी महिला की रगों में फिर दौड़ा खून…, डॉक्टर ने रच दिया अनोखा इतिहास
