राजस्थान के जोधपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आई है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो ट्रैवलर जोधपुर की ओर लौट रहा था. जैसे ही वाहन मतोड़ा इलाके में पहुंचा, सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयावह थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रेलर में घुस गया.
देखते ही देखते सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. कई श्रद्धालु मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े, जबकि आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी.
18 की मौत की पुष्टि, कई गंभीर रूप से घायल
हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. घायलों की संख्या 20 से अधिक बताई जा रही है, जिनमें कई की हालत नाजुक है. सभी श्रद्धालु बीकानेर जिले के कोलायत मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त टेंपो ट्रैवलर को काटकर यात्रियों को बाहर निकाला गया. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को तुरंत सूचना दी है, जबकि घायलों को जोधपुर एम्स और नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
सड़क पर बिखरे जूते, टूटे बर्तन और दुपट्टे – हादसे का मंजर रुला गया
चश्मदीदों के मुताबिक, हादसे के कुछ सेकंड बाद सड़क पर सिर्फ चीख-पुकार और भगदड़ थी. टेंपो ट्रैवलर के शीशे और लोहे के टुकड़े कई मीटर दूर तक फैल गए. किसी की चप्पल पड़ी थी, तो किसी का पूजा का सामान.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह का वक्त था और दृश्य इतना भयावह था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. कई लोगों ने मोबाइल में वीडियो बनाने के बजाय घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.
ड्राइवर की गलती या लापरवाही का नतीजा?
पुलिस के शुरुआती बयान के अनुसार, ट्रेलर सड़क किनारे खड़ा था और ट्रैवलर का ड्राइवर शायद नींद में था या तेज रफ्तार में ट्रेलर को देख नहीं पाया. हादसे के वक्त वाहन में करीब 35 से 40 श्रद्धालु सवार थे.
पुलिस ने ट्रेलर ड्राइवर को पूछताछ के लिए बुलाया है, जबकि हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं. प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.
पूरा गांव मातम में डूबा, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
इस हादसे की खबर जैसे ही बीकानेर और जोधपुर के ग्रामीण इलाकों तक पहुंची, गांवों में मातम छा गया. कई परिवारों ने एक साथ अपने प्रियजनों को खो दिया. राजस्थान की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
सरकार ने मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख और गंभीर घायलों को ₹1 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
