महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित रोजगार मेले के दौरान एक अभूतपूर्व वाकया देखने को मिला, जब मंच पर बैठी दो महिला अधिकारी आपस में भिड़ गईं — वो भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में। कार्यक्रम में मौजूद कैमरों ने इस पूरे दृश्य को कैद कर लिया, जिसमें एक अधिकारी दूसरी को कोहनी से धक्का देती और चिकोटी काटती नजर आईं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना न केवल प्रशासनिक गरिमा पर सवाल उठाती है, बल्कि सरकारी अनुशासन की सीमाओं को भी चुनौती देती दिख रही है।
पोस्टमास्टर जनरल’ की कुर्सी पर मचा संग्राम
पूरा विवाद दरअसल ‘पोस्टमास्टर जनरल’ के चार्ज को लेकर है। जानकारी के मुताबिक, नागपुर की पोस्टमास्टर जनरल शोभा मधले (नारंगी साड़ी) का 8 सितंबर को कर्नाटक के घरवाड़ स्थानांतरण कर दिया गया था। उनकी जगह सुचिता जोशी (ग्रे साड़ी), जो नवी मुंबई की पोस्टमास्टर जनरल हैं, को अस्थायी रूप से नागपुर का चार्ज दिया गया। लेकिन मधले ने अपने ट्रांसफर के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और स्टे ऑर्डर हासिल कर लिया। इसी के बाद से दोनों अधिकारियों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी, जो आखिरकार गडकरी के मंच तक पहुंच गई।
कोहनी से धक्का मारा, चिकोटी काटी….मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में दो महिला अधिकारियों का झगड़ा वायरल! #ViralVideo | #Nagpur pic.twitter.com/1WWPOvkheO
— NDTV India (@ndtvindia) October 25, 2025
वायरल वीडियो के बाद मचा प्रशासनिक हड़कंप
घटना के बाद अब डाक विभाग और केंद्रीय मंत्रालय दोनों ने मामले की गंभीरता से समीक्षा शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। मंत्रालय ने घटना का विस्तृत वीडियो रिपोर्ट मांगा है ताकि यह तय किया जा सके कि किसने पहले मर्यादा तोड़ी। वहीं, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं हैं — कुछ इसे प्रशासनिक अनुशासन का पतन बता रहे हैं, तो कुछ इसे ‘महिला सशक्तिकरण का विचित्र उदाहरण’ कह रहे हैं। फिलहाल नागपुर का यह “मंचीय झगड़ा” चर्चा का विषय बना हुआ है, और अब सबकी निगाहें मंत्रालय के अगले कदम पर टिकी हैं।
Read more-भीड़ के बीच उतारे कपड़े और फिर…नशे में धुत युवती ने बीच बाजार दिखाया ‘हाई वोल्टेज ड्रामा’
