दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने दर्शकों को रोमांच, हैरानी और विस्मय से भर दिया। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की एक गेंद ने क्रिकेट फैंस को ‘1999 शोएब अख्तर मोमेंट’ याद दिला दिया। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के 84वें ओवर की पांचवीं गेंद — ऑफ स्टंप से करीब दो मीटर बाहर गिरकर अंदर की तरफ ऐसी आई, जैसे कोई सांप शिकार की तरफ लपकता है। सामने बल्लेबाज थे शाई होप, जो उस समय 103 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। लेकिन अगली ही पल वो गेंद सीधे जाकर मिडिल स्टंप को उड़ा गई — न बल्लेबाज कुछ समझ सका, न दर्शक। मैदान में सन्नाटा और सोशल मीडिया पर तूफान!
इस ‘सांप बॉल’ ने जैसे पूरे मैच की तस्वीर बदल दी। शाई होप भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने हुए थे और उनका विकेट बेहद जरूरी था। ऐसे में सिराज की यह ‘जादुई गेंद’ भारतीय टीम के लिए राहत लेकर आई। गेंद इतनी तेज और स्विंग के साथ आई कि शाई होप की आंखें चौड़ी रह गईं, लेकिन बल्ला गेंद तक नहीं पहुंच सका। और गेंद ने सीधा मिडिल स्टंप को उड़ा दिया। मोहम्मद सिराज का यह स्पेल न केवल मैच का टर्निंग पॉइंट बना, बल्कि क्रिकेट इतिहास में ‘मोस्ट डेंजरस डिलीवरी’ में से एक के रूप में दर्ज हो गया।
शतकवीर शाई होप भी रह गए भौचक्के, गेंदबाज सिराज की चुपचाप आई ‘गर्जना’
शाई होप ने इस टेस्ट की दूसरी पारी में 103 रन बनाकर वेस्टइंडीज के लिए लड़ाई लड़ी। यह शतक उनके टेस्ट करियर का एक बड़ा मोड़ था, खासकर इसलिए क्योंकि यह उन्होंने 58 पारियों के लंबे इंतजार के बाद हासिल किया था। लेकिन उनके इस शानदार शतक पर पानी फेर दिया मोहम्मद सिराज की उस आग उगलती गेंद ने, जिसे देखकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी एक पल को दंग रह गए।
𝙎𝙤𝙪𝙣𝙙𝙨 𝙤𝙛 𝙏𝙞𝙢𝙗𝙚𝙧 🔊
And Mohd. Siraj’s celebration adds cherry on top 🥳
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @mdsirajofficial pic.twitter.com/kPKKuhweGF
— BCCI (@BCCI) October 13, 2025
विकेट गिरते ही मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों की खुशी देखने लायक थी और दर्शक भी स्टेडियम में खड़े होकर सिराज के इस अजूबे को सलाम कर रहे थे। कमेंटेटर ने इसे ‘रिवर्स स्विंग का परफेक्ट मास्टरपीस’ कहा। यह गेंद तकनीकी रूप से इतनी सटीक और फिजिक्स की दृष्टि से इतनी जटिल थी कि शाई होप को समय ही नहीं मिला समझने का कि गेंद कहां गिरी और कहां चली गई।
क्रिकेट की दुनिया में वायरल हुआ ‘जादुई यॉर्कर’, सिराज बने रॉकस्टार
जैसे ही यह गेंद टीवी पर दिखाई गई, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक के बाद एक रिएक्शन आने लगे। ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सिराज की यह गेंद कुछ ही घंटों में ट्रेंड करने लगी। फैंस ने इस गेंद की तुलना वसीम अकरम, शोएब अख्तर और डेल स्टेन जैसे दिग्गजों की क्लासिक यॉर्कर्स से कर दी। कई यूज़र्स ने इसे “21वीं सदी की सबसे घातक गेंद” तक कह दिया।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि सिराज की यह गेंद न केवल मैच विनिंग डिलीवरी थी, बल्कि यह उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट भी साबित हो सकती है। उन्होंने जिस आत्मविश्वास और सटीकता से गेंद डाली, वह बताता है कि भारतीय पेस अटैक अब किसी भी हालात में कहर बरपा सकता है। खास बात यह रही कि इस विकेट के बाद वेस्टइंडीज की पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई, और भारत ने मैच में दबदबा बना लिया।
