भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया में एक और बड़ा बदलाव कर दिया है। 26 साल के शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी गई है, वहीं अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। यह फैसला चयन समिति की लंबी बैठक के बाद लिया गया। हालांकि सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि श्रेयस अय्यर को T20 टीम में जगह ही नहीं दी गई। यह निर्णय फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गया है। एक तरफ अय्यर (Shreyas Iyer) को वनडे में गिल का BCCI ने क्यों किया ऐसा फैसला?
BCCI ने क्यों किया ऐसा फैसला?
चयनकर्ताओं के करीबी सूत्र बताते हैं कि यह निर्णय भविष्य की रणनीति को ध्यान में रखकर लिया गया है। BCCI अब टीम इंडिया को 2027 वनडे वर्ल्ड कप के हिसाब से तैयार करना चाहता है। इसीलिए गिल को कप्तानी देकर लंबे विजन पर दांव लगाया गया है और अय्यर को उपकप्तानी का अनुभव सौंपा गया है। लेकिन T20 से बाहर करने की वजह यह बताई जा रही है कि टीम में जगह बनाने के लिए युवाओं को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है। सूर्या कुमार यादव, तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी फिलहाल T20 प्लानिंग में आगे हैं।
हालांकि, कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि अय्यर को T20 टीम से बाहर करना जल्दबाजी हो सकती है। उनका तर्क है कि अय्यर का अनुभव और बैटिंग टेंपरामेंट भारत को कई मुश्किल मैचों में मदद कर सकता था। इसके बावजूद BCCI ने उन्हें सीमित फॉर्मेट में वनडे तक ही सीमित रखने का फैसला लिया है।
🚨 India’s squad for Tour of Australia announced
Shubman Gill named #TeamIndia Captain for ODIs
The #AUSvIND bilateral series comprises three ODIs and five T20Is against Australia in October-November pic.twitter.com/l3I2LA1dBJ
— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
अय्यर का करियर किस दिशा में जाएगा?
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का करियर इस वक्त दिलचस्प मोड़ पर खड़ा है। एक ओर वह वनडे टीम के उपकप्तान बन चुके हैं, यानी उन्हें बोर्ड के भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिना जा रहा है। लेकिन दूसरी ओर T20 से बाहर होने के बाद उनके भविष्य पर अनिश्चितता बढ़ गई है। अय्यर के पास अब यह मौका है कि वह वनडे में खुद को साबित करें और टीम इंडिया के लिए एक भरोसेमंद लीडर की छवि बनाएं।
क्रिकेट विश्लेषकों का कहना है कि अय्यर को इस मौके को भुनाना होगा क्योंकि कप्तानी और उपकप्तानी जैसी जिम्मेदारी हर किसी को नहीं मिलती। गिल और अय्यर की जोड़ी आने वाले वर्षों में भारत के लिए मजबूत नींव रख सकती है। वहीं, T20 से बाहर होना उनके लिए झटका है, लेकिन अगर वह आने वाले सीजन में दमदार प्रदर्शन करते हैं तो वापसी की राह भी खुल सकती है। फिलहाल, भारतीय क्रिकेट में यह फेरबदल नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है।
Read More-क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी: कोहली-रोहित की धमाकेदार वापसी, जानिए टीम इंडिया का अगला शेड्यूल
