राजनीति और बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने हाल ही में अपनी एक नई तस्वीर शेयर की जिसमें वह मूंछों के नए लुक में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने अपने फॉलोअर्स से पूछा – “मूंछें रहें या जाएं?” इस फनी सवाल पर पत्नी और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का जवाब न सिर्फ दिलचस्प था, बल्कि बेहद मजाकिया भी। परिणीति ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में राघव की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – “प्लीज वोट करें, ये मूंछें हमारे घर में रहें या जाएं?”
फैंस बोले- ‘रखे रहो स्टाइल वाला लुक!’
परिणीति के इस मजाकिया रिएक्शन के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। किसी ने कहा कि राघव इस लुक में बिल्कुल फिल्मी हीरो लग रहे हैं, तो कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि परिणीति को डर है कि मूंछों के साथ राघव ज्यादा हैंडसम लगने लगे हैं। वहीं, कुछ ने कहा कि यह कपल अपने अंदाज में एक-दूसरे को चिढ़ाने का बहुत प्यारा तरीका अपनाता है। कई फैंस ने इस लुक को ‘कूल’, ‘स्टाइलिश’ और ‘क्लासी’ बताया, जबकि कुछ ने क्लीन शेव राघव को ही पसंद करने की बात कही।
View this post on Instagram
परिणीति-राघव की जोड़ी ने फिर लूटी लाइमलाइट
गौरतलब है कि परिणीति और राघव ने 2023 में शादी की थी और तब से ही दोनों सोशल मीडिया पर अपनी मस्तीभरी कैमिस्ट्री को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। चाहे वे किसी इवेंट में साथ नजर आएं या फिर इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को छेड़ें, फैंस उनके हर अंदाज को पसंद करते हैं। इस बार भी राघव की मूंछों को लेकर परिणीति का वोटिंग अभियान लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है। सोशल मीडिया पर इस “मूंछ कैंपेन” को लेकर लोग तरह-तरह के मीम्स और कमेंट्स कर रहे हैं, जिससे ये पोस्ट तेजी से वायरल हो गई है।
Read More-“फोटो नहीं, सिर्फ आशीर्वाद चाहिए…”,बेटी के जन्म पर सिड-कियारा ने की पैपराज़ी से भावुक अपील
