Bharti Singh Mother: ‘लाॅफ्टर शेफ्स 2’ में कुकिंग के साथ कॉमेडी का तड़का लगता हुआ नजर आ रहा है। लेटर सेक्स 2 में हाल ही में कॉमेडी क्वीन भारती सिंह का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया है जिसमें सेट पर उनकी पूरी फैमिली पहुंची थी। सेट पर अपनी मां को देखकर भारती सिंह हैरान रह गई। शो में भारती सिंह की मां ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने बहुत ही स्ट्रगल किया था। जब भारती सिंह उनके गर्भ में थी तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मां को देखकर खुश हो गई भारती सिंह
जैसे ही सेट पर भारती सिंह की मां पहुंची तो भारती सिंह बहुत खुश हो गई। राहुल ने भारती की मां से पूछा कि जब वह प्रेग्नेंट थी तो उन्होंने क्या खाया था। राहुल के सवाल का जवाब देते हुए भारती सिंह की मां ने कहा, ‘मैंने बहुत कुछ खाया पिया, भागीदारी भारती के टाइम लेकिन मुझे चाहिए नहीं था वह क्योंकि ये तीसरी थी। मैंने इसको अकेले पैदा किया है बिना किसी डॉक्टर और नर्स के।’ इसके बाद कृष्ण ने फिर से मजाक में कहा कि ‘डॉक्टर ने भी इसे दुनिया में लाने से मना कर दिया था।’ वहीं भारती सिंह ने बर्थडे सेलिब्रेट के लिए सबका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा मैंने कभी अपना बर्थडे ऐसे सेलिब्रेट नहीं किया। यह किसी जादू से काम नहीं है।
भारती सिंह ने टीम का किया शुक्रिया अदा
‘लाफ्टर शेफ्स’ की टीम के लिए भारती ने कहा, ‘सिर्फ मेरे लिए बनाए गए खाने से लेकर, उन दोस्तों से मिलना जिनसे मैंने 10-15 सालों से बात नहीं की थी, लोगों को मेरे बारे में याद रखने वाली छोटी-छोटी, खूबसूरत चीजों के बारे में बात करते हुए सुनना, इसने मुझे उन सबसे भर दिया, जिनकी मुझे जरूरत थी। मैं एक ही समय पर रो रही थी और हंस रही थी और इसने मुझे प्यार से भर दिया।’
Read More-लाल परी बन कृति सेनन ने इवेंट में बिखेरा जलवा, रेड जंपसूट में लूटी महफिल
