Balika Vadhu: टीवी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री बालिका वधू एक्ट्रेस अविका गौर ने फैंस को बड़ी गुड न्यूज़ दी है। अविका गौर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी के साथ सगाई कर ली है। अविका गौर की इंगेजमेंट सेरेमनी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। बालिका वधू टीवी शो में छोटी सी आनंदी का किरदार निभा कर घर-घर में फेमस हुई अविका गौर अपनी सगाई में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी।
सगाई के दिन पहनी खूबसूरत साड़ी
अविका गौर ने अपनी सगाई में खूबसूरत पिंक कलर की प्रिंटेड साड़ी पहनी थी इसी के साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज भी पहना हुआ था। मैचिंग ज्वैलरी और खुले बालों के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया हुआ था जिसमें एक्ट्रेस बहुत ही प्यारी लग रही थी वही उनके होने वाले दूल्हे राजा मिलिंद बेज शेरवानी पहने खूब जच रहे थे। इस दौरान दोनों ही बहुत प्यारी लग रहे थे। अविका गौर की ये सारी तस्वीर काफी पसंद की जा रही हैं।
View this post on Instagram
मैं थोड़ी ड्रामेबाज हूं- अविका गौर
अविका गौर ने सगाई की कई सारी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,”उसने जब पूछा तो मैं मुस्कुराई, मैं रो पड़ी और ये मेरी जिंदगी की सबसे आसान हां थी। मैं पूरी तरह से फिल्मी हूं, बैकग्राउंड स्कोर, स्लो-मो, सपने, काजल लगाना और सब कुछ। वो लॉजिकल बातें करता है, शांत है और अपने साथ फर्स्ट ऐड किट साथ लेकर चलने वालों में से है।मैं थोड़ी ड्रामेबाज हूं, लेकिन वो मुझे मैनेज कर लेता है। और किसी तरह हम दोनों एक दूसरे के साथ फिट हो गए। इसलिए जब उसने पूछा, तो मेरे अंदर की हिरोइन जाग गई। मेरे हाथ हवा में थे, मेरी आंखों में आंसू थे और मेरे दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था। क्योंकि सच्चा प्यार? ये हमेशा परफेक्ट तो नहीं हो सकता लेकिन ये जादुई है।”
Read More-सोनम और राजा को लेकर पंडित ने दी थी पहले ही चेतावनी, कहा-‘ये शुभ नहीं है…’
