Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वर्तमान क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। विराट कोहली T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भले ही संन्यास ले चुके हैं लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में विराट कोहली का T20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड धमाकेदार रहा है। विराट कोहली इस समय आईपीएल 2025 का टूर्नामेंट खेल रहे हैं जिसमें विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है। आज पंजाब के खिलाफ विराट कोहली के पास आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करने का शानदार मौका है। विराट कोहली आज पंजाब के खिलाफ पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
विराट तोड़ेंगे धवन का रिकॉर्ड
आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने कुछ समय पहले अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी और वह अब आईपीएल खेलते हुए भी नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन शिखर धवन के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है क्योंकि सलामी ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर में 768 चौके लगाए हैं। इसी के साथ शिखर धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। लेकिन अब शिखर धवन के इस रिकार्ड को विराट कोहली तोड़ सकते हैं क्योंकि विराट कोहली अगर आज पंजाब के खिलाफ मुकाबले में तीन चौके लगा देते हैं तो वह शिखर धवन को पीछे छोड़ देंगे।
विराट ने लगाए हैं 766 चौके
अगर हम विराट कोहली की बात करें तो विराट कोहली ने रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए खेलते हुए अपने आईपीएल करियर में 766 चौके लगाए हैं। इसी के साथ विराट कोहली शिखर धवन के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं और विराट कोहली के पास पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पीछे छोड़ने का शानदार अवसर है। विराट कोहली इन आईपीएल 2025 के 13 मैच में 61 चौके लगाए हैं।
Read More-रोहित-विराट नहीं बल्कि ये 3 है IPL 2025 के बेस्ट प्लेयर, एबी डिविलियर्स ने बताया नाम
