CM Yogi Adityanath: पाकिस्तान से तनाव बढ़ता ही जा रहा है। पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के हर मंसूबे को हमारी सेना परास्त कर रही है और मुंह तोड़ जवाब दे रही है। वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर देश विरोध में लिख रहे हैं जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फटकार लगाई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए उन लोगों पर निशाना साधा है जो देश विरोधी बात कर रहे हैं और लिख रहे हैं। सीएम योगी लखनऊ के एक स्कूल में पूछा कि आखिर ऐसी हालत क्यों पैदा हुए?
सीएम योगी का बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल में आयोजित शिक्षक धन्यवाद समझ में पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि ‘हम सभी का लक्ष्य ‘नेशन फर्स्ट’ होना चाहिए। देश में जो कुछ चल रहा है मैं कभी-कभी सोशल मीडिया देखता हूं और मुझे कुछ ट्वीट दिखाई देते हैं जो देश विरोधी हैं और सुना की इच्छा शक्ति को कमजोर करने की कोशिश करते हैं। ये हालत क्यों पैदा हुए? यह धरती हमारी मां है और इसे प्रधानमंत्री ने भी दोहराया है।’
लगातार ड्रोन से अटैक कर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। हालांकि हर बार उसको करारा जवाब मिल रहा है। पाकिस्तान लगातार ड्रोन से अटैक कर रहा है। लेकिन उसके सभी ड्रोन आसमान में ही ध्वस्त कर दिए जाते हैं। भारत ने शुक्रवार की रात श्रीनगर हवाई अड्डे सहित देश के उत्तर और पश्चिम में 26 स्थानों पर पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन अटैक को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने लगातार तीसरी रात भारत के कई शहरों को निशाना बनाया। इस बार उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लेकर गुजरात के भुज तक को निशाना बनाया गया।
Read More-‘जम्मू में मेरा परिवार झेल रहा है, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इस एक्टर को सता रही चिंता
