UP News: सम्राट अशोक जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री हरदोई के गोपामऊ विधानसभा के मुरादपुर तिराहा पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने कुछ ऐसा कह दिया जो चर्चा में आ गया है। उन्होंने कहा केशव प्रसाद मौर्य केवल मौर्य समाज के नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के दिलों में राज करने वाले नेता हैं।
डिप्टी सीएम के मंच से क्या बोल गए भाजपा विधायक
हरियाणा विकासखंड के मुरादपुर में आयोजित जनसभा में संबोधित करते हुए भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने कहा,’हम चाहते हैं कि बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) दिल्ली चले जाएं और केशव जी यूपी की कुर्सी संभाले। केशव प्रसाद मौर्य केवल मौर्य समाज के नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और देश के लाखों दिलों में राज करने वाले नेता हैं। उनके मन में जो आया वह पूरा होता है एक दिन समाज गवाह बनेगा। डिप्टी सीएम जनप्रतिनिधि से लेकर कार्यकर्ता तक की बात सुनते हैं। जिस समय भाजपा विधायक यह बोल रहे थे मंच पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद थे।।
अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं भाजपा विधायक
आपको बता दे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बीजेपी विधायक ने ऐसा बयान दिया है वह इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि सीएम योगी ईमानदार है लेकिन अधिकारी लूट रहे हैं।