Virat Kohli: दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग का टूर्नामेंट जल्द ही भारत में शुरू होने वाला है 22 मार्च से दुनिया के कई बड़े क्रिकेटर भारत में इंडियन प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से आरसीबी के लिए बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। आईपीएल 2025 के लिए विराट कोहली ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है और वह प्रैक्टिस में खूब पसीना बहा रहे हैं।
जमकर पसीना बहा रहे कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं इस दौरान विराट कोहली ने काफी लंबे समय तक नेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया है। विराट कोहली आईपीएल 2025 में आरसीबी के खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेंगे।
The first look you can’t resist.
Full reveal drops today at #RCBUnbox!
: Bhau – The Journey of Life BGM pic.twitter.com/f6KCBsclsf
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 17, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में चला था बल्ला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में विराट कोहली का प्रदर्शन धमाकेदार रहा था विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज थे उन्होंने 5 मैच में 218 रन बनाए थे। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज थे उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार शतक भी लगाया था। विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी की फॉर्म एक बार फिर से आईपीएल में जारी रखना चाहेंगे।
Read More-कप्तानी के पद से हटेंगे रोहित शर्मा? चैंपियन ट्रॉफी के बाद BCCI ले सकता है बड़ा फैसला