Esha Gupta: बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री और ‘आश्रम’ फेम ईशा गुप्ता (Esha Gupta) प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंची जहां पर उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। अभिनेत्री गुरुवार को महाकुंभ पहुंची व्यवस्था को लेकर उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना भी की है। ईशा गुप्ता (Esha Gupta) महाकुंभ में अकेली नहीं बल्कि अपनी मां के साथ पहुंची थी।
व्यवस्था को देखकर गदगद हुई ईशा गुप्ता
बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने महाकुंभ की तैयारीयों को देखकर खुशी जाहिर की है। ईशा गुप्ता ने कहा कि,’मुझे संगम आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां यूपी सरकार ने काफी अच्छी व्यवस्था की है। मैं सोशल मीडिया पर एक रेल देखि जिसमें एक बुजुर्ग महिला खो गई थी हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि यहां इतनी भीड़ होती है कि लोग यहां आकर खो जाते हैं। मगर सरकार ने इतनी अच्छी व्यवस्था की है कि जो खोए हैं वह फिर से अपने परिवार को मिल गए।” इसी के साथ उन्होंने कहा आप किसी भी धर्म से हो बस खुद को लेकर ईमानदार रहे। विदेश से भी लोग यहां स्नान के लिए आ रहे हैं तो आप भी आइए।”
View this post on Instagram
महाकुंभ पहुंच चुकी है बॉलीवुड की फेमस स्टार्स
बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री ईशा गुप्ता से पहले पूनम पांडे, फिल्म निर्माता कबीर खान, सुनील ग्रोवर, गुरु रंधावा, अविनाश तिवारी, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा, सिद्धार्थ निगम, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, तनीषा मुखर्जी ,ममता कुलकर्णी समेत कई हस्तियां संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंची थी।