Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता और पटौदी खानदान के मालिक सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके घर में घुसकर हमला किया गया है। सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर हर कोई हैरान हैं। सैफ अली खान का मुंबई के अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस के साथ टीमों का गठन किया गया है। पुलिस इस मामले को लेकर एक्शन में है।
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है तीनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां उनसे पूछताछ की जा रही है यह वह तीन लोग हैं जो सैफ अली खान के घर में काम करते हैं।
सीसीटीवी फुटेज तलाश रही पुलिस
वही मुंबई पुलिस सैफ अली खान के घर के आस-पास सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है। घर के सीसीटीवी कैमरे ने हमले से 2 घंटे पहले परिसर में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति को कैद नहीं किया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिसने भी सैफ अली खान पर हमला किया है वह या तो कैमरे से छिपकर बिल्डिंग में घुसा है या फिर पहले ही घुस चुका और हमला करने की प्रतीक्षा कर रहा था।
Read More-चाकू से हमले के बाद कैसी है सैफ अली खान की हालात? एक्टर की टीम ने जारी किया बयान
