Ind vs Eng: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के एक से बढ़कर एक शानदार खिलाड़ियों को मौका दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे जबकि उप कप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में भी इस घातक बल्लेबाज को फिर से नजर अंदाज कर दिया गया है।
इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर से नजरअंदाज हो गए हैं ईशान किशन को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेलने का मौका नहीं मिला है जिस कारण अभी किशन किशन की वापसी टीम इंडिया में बहुत ही मुश्किल हो गई है पिछले काफी लंबे समय से ईशान किशन लगातार भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
ऐसा रहा क्रिकेट करियर
नवंबर साल 2023 में ईशान किशन ने भारत के लिए आखिरी T20 मुकाबला खेला था जिसके बाद से लगातार वह बाहर चल रहे हैं इशान किशन के नाम इंटरनेशनल वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। 126 गेंद में बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने यह रिकॉर्ड बनाया था। इशान किशन ने भारत के लिए 27 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 933 रन बनाए हैं इसके अलावा वह 32 T20 मैच में भारत के लिए 796 रन बना चुके हैं।
Read More-1 साल बाद टीम इंडिया की जर्सी में दिखेंगे मोहम्मद शमी, विश्व कप 2023 में मचाया था तहलका
