Kangana Ranaut Transformation: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी सुर्खियों में है। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर भी नजर आएंगे। इसी बीच अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने दिखाया है कि कंगना रनौत प्रोस्थेटिक मेकअप करवाती हुई नजर आ रही हैं।
अनुपम खेर ने दिखाई प्रोस्थेटिक मेकअप की झलक
बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अब इसी बीच अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कंगना रनौत को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में ढालने के लिए मेकअप किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा,”अद्भुत कंगना रनौत भारतीय इतिहास की सबसे शक्तिशाली महिला इंदिरा गांधी में बदल जाती हैं! प्रोस्थेटिक और मेकअप के लिए अकादमी पुरस्कार विजेता डीजे मालनोवस्की की प्रतिभा के साथ उस अद्भुत परिवर्तन को देखें, जिसकी पहले ही व्यापक प्रशंसा हो चुकी है। कंगना रनौत के निर्देशन में तैयार मनोरंजन चित्रण हमें स्वतंत्र भारत के इतिहास के सबसे काले दौर में वापस ले जाता है।”
View this post on Instagram
इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी कंगना रनौत
बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री कंगना रानाउत इमरजेंसी फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। आज फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज किया गया है। आपको बता दे यह फिल्म इसी महीने 17 जनवरी को रिलीज होगी।यह 6 सितंबर 2024 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था क्योंकि फिल्म केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की सेंसरशिप आवश्यकताओं को पूरा करने में विफल रही थी। अब यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।
Read More-अल्लू अर्जुन को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, ‘पुष्पा 2’ स्क्रीनिंग भगदड़ मामले में एक्टर को मिली जमानत
