Khesari Lal Yadav: 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को फिर से करने की मांग को लेकर छात्र जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वही बिहार की सियासत गरमाई हुई है। कई भोजपुरी स्टार्स छात्रों के समर्थन में उतरे हैं। अब इसी बीच भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का पोस्ट सामने आया है। जिसमें उन्होंने छात्रों का समर्थन किया है। खेसारी लाल यादव ने लिखा कि वह बिहार के उज्जवल भविष्य के साथ हैं।
अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे खेसारी लाल यादव
पटना में चल रहे छात्रों के प्रदर्शन का सपोर्ट भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने किया है। खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि,”ना जात हूं,ना पात हूं… मैं बिहार के हमारे उज्जवल भविष्य के साथ हूं! आप जहां खोजिएगा, वहां आपको खेसारी आपकी आवाज बनकर खड़ा मिलेगा। मैं ना नौकरी दे सकता हूं, लेकिन मैं अपने क्षमता अनुसार उस ममता और अपने भाइयों का आवाज जरूर बन सकता हूं। जब हम दूसरे राज्य में होते हैं, तो हम बिहार होते हैं, लेकिन जब अपने घर बिहार में आते हैं तो जात-पात के दीवारें हमें अलग-अलग कर देती हैं। इसका राजनीतिकरण होने से बच्ची और बचाइए, बात बिहार के आने वाले कल की…”
13 दिसंबर से कर रहे धरना प्रदर्शन
आपको बता दें 13 दिसंबर से अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों ने कहा की परीक्षा में धांधली हुई है और एग्जाम को निरस्त करने की मांग की। इन सबके बीच बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र में 4 जनवरी को फिर से एग्जाम कराया था। जनवरी के आखिरी हफ्ते में इसका रिजल्ट भी डिक्लेयर कर दिया जाएगा।