Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तैयारी में जुड़ जाएगी क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी से होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट को लेकर जरा सा भी समय नहीं बचा है और अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वायड का चयन नहीं किया है।
कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट से पहले आईसीसी ने डेट जारी की है जिससे पहले सभी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान करना होगा। 12 फरवरी तक सभी टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वायड का चयन करना है रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम 11 फरवरी को टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। हालांकि अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम के ऐलान की कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।
रोहित शर्मा होंगे कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले हैं क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा और रोहित शर्मा भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान है हालांकि देखना यह दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी में किन खिलाड़ियों को मौका देती है और भारतीय टीम ने पिछले वर्ष बहुत ही कम वनडे मैच खेले हैं।
Read More-‘रोहित के संन्यास का समय आ गया है…’ हिटमैन को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दिया चौंकाने वाला बयान
