Sunday, December 7, 2025
HomeEntertainment'जान को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकते', जेल से रिहा...

‘जान को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकते’, जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन ने दिया बड़ा बयान

जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को थैंक यू कहा। जेल से रिहा होते ही अल्लू अर्जुन गीता आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस पहुंचे थे इस दौरान उनके पिता अरविंद अल्लू उनके साथ दिखाई दिए।

-

Allu Arjun First Statement After Bail: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जेल से आज सुबह 7 बजे रिहा हो गए हैं। अल्लू अर्जुन को भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था। कल शाम को ही उन्हें बेल मिल गई थी लेकिन आज उन्हें जेल से रिहा किया गया है। जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को थैंक यू कहा। जेल से रिहा होते ही अल्लू अर्जुन गीता आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस पहुंचे थे इस दौरान उनके पिता अरविंद अल्लू उनके साथ दिखाई दिए।

अल्लू अर्जुन ने घटना पर जताया अफसोस

जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर से घटना पर अफसोस जताया है। अल्लू अर्जुन ने कहा,’मैं प्यार और सपोर्ट के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं। मैं अपने सभी फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं ठीक हूं। मैं कानून को मानने वाला नागरिक हूं और सहयोग करूंगा। मैं एक बार फिर परिवार के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करना चाहता हूं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी जो कुछ हुआ उसके लिए हमें अफसोस है कि एक परिवार फिल्म देखने जाता है और किसी की जान चली जाती है यह मेरे बस में नहीं था 20 साल से मैं फिल्म देखने जा रहा हूं। मैं वहां कम से कम 30 बार गया हूं फिल्म देखने के लिए। लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ यह एक हादसा था और मैं उस परिवार के सपोर्ट के लिए यही हूं। हम कभी किसी की जान को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकते लेकिन जितना मुमकिन होगा मैं उनकी मदद करूंगा।”

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Viral Bhayani (@viralbhayani) द्वारा साझा की गई पोस्ट

यह एक दुर्घटना थी-अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन ने आगे कहा कि,”मैं कानून को फॉलो करने वाला नागरिक हूं। चिंता की कोई बात नहीं है, सब ठीक है। परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं। यह एक दुर्घटना थी पहले ऐसा कुछ नहीं हुआ था। मैंने उनके परिवार को पूरा सपोर्ट दिया है।” आपको बता दे अल्लू अर्जुन को कल गिरफ्तार किया गया था हालांकि कल ही उन्हें जमानत मिल गई थी लेकिन किसी कारणवश वह आज जेल से बाहर आ पाए हैं।

Read More-‘मैच में भगदड़ मचती तो क्या कोहली गिरफ्तार होते’ गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन के फैंस का फूटा गुस्सा

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts