Sunday, December 7, 2025
Homeखेलदूसरे टेस्ट में किस पोजीशन पर खेलेंगे केएल राहुल? जानें क्या दिया...

दूसरे टेस्ट में किस पोजीशन पर खेलेंगे केएल राहुल? जानें क्या दिया जवाब

केएल राहुल ओपनिंग पर रोहित शर्मा की जगह उतरे थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस बीच दूसरे टेस्ट मैच में अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर केएल राहुल से सवाल किया गया तब उन्होंने यह जवाब दिया है।

-

Ind vs Aus: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं क्योंकि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं और शुभमन गिल भी दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा रहेंगे जिस कारण भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है। केएल राहुल ओपनिंग पर रोहित शर्मा की जगह उतरे थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस बीच दूसरे टेस्ट मैच में अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर केएल राहुल से सवाल किया गया तब उन्होंने यह जवाब दिया है।

क्या बोले केएल राहुल?

हाल ही में जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल से दूसरे टेस्ट मैच में उनकी बैटिंग पोजिशन को लेकर सवाल किए गए और उनसे पूछा गया कि वह दूसरे टेस्ट मैच में किस पोजीशन पर खेलेंगे? इस पर जवाब देते हुए केएल राहुल ने कहा “मुझे बताया गया है, लेकिन मुझसे यह भी कहा गया है कि आज आपके साथ शेयर ना किया जाए। आपको या तो पहले दिन का इंतजार करना होगा या फिर हो सकता है जब कप्तान (रोहित शर्मा) कल यहां आएं।”

प्लेईंग 11 पर सस्पेंस बरकरार

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि कल राहुल ओपनिंग पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि रोहित शर्मा का ओपनिंग रिकॉर्ड बहुत ही धमाकेदार रहा है। कई रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रोहित शर्मा केएल राहुल को ओपनिंग पर भेज सकते हैं और वह खुद नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं हालांकि अभी तक इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Read More-‘विराट कोहली के शतक से डर लगता है…’ऑस्ट्रेलिया में दिखा किंग कोहली का खौफ, इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts