Anupama: रूपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है। अक्टूबर में ‘अनुपमा’ टीवी सीरियल में 15 साल का लीप आया है। लीप के बाद अनुपमा टीवी सीरियल के कई किरदार बदल गए हैं। कई किरदार बाहर हो गए। ‘अनुपमा’ टीवी सीरियल में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना काफी लंबे समय से शो में दिखाई नहीं दे रहे थे। उनके किरदार को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ था। अब अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना ने शो छोड़ने की बात को कंफर्म कर दिया है।
शो में नजर नहीं आएंगे अनुज कपाड़िया
अनुपमा टीवी सीरियल में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना ने एक इंटरव्यू देते हुए कहा कि ,”लोग मुझे अनुपम में मेरी वापसी के बारे में लगातार पूछ रहे हैं। राजन सर ने कैरेक्टर के लिए एक ग्रैंड री एंट्री की पॉसिबिलिटी पर चर्चा की थी, और हमने इसके साकार होने के लिए दो महीने तक इंतजार किया। हालांकि कहानी को आगे बढ़ना था और इंतजार करने का अब कोई मतलब नहीं रह गया था। उन्होंने भी महसूस किया कि अब मेरे लिए कुछ भी बड़ा तलाशने का समय आ गया है ,तो अभी के लिए अनुज का चैप्टर बंद हो गया है लेकिन मैं इसे कोमा के रूप में देखता हूं,। के रूप में नहीं।”
View this post on Instagram
गौरव खन्ना ने सभी फैंस का किया शुक्रिया
गौरव खन्ना ने आगे कहा कि,”अगर कहानी की डिमांड है और मेरा शेड्यूल अनुमति देता है तो मुझे वापस लौटने में खुशी होगी। अनुज को शो में ओरिजिनली 3 महीने के कैमियो के रूप में प्लान किया गया था, लेकिन यह 3 साल तक चलने वाले मेरे करियर का एक निर्णायक हिस्सा बन गया। इस तरह का प्यार, रेयर और मैं इसके लिए अपने फैंस का शब्दों में आभार नहीं जाता सकता।”