Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपने बेटे अकाय कोहली को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। पर्थ टेस्ट मैच के चारों दिन भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा स्टैंड्स में नजर आई। रविवार को अनुष्का शर्मा के पास मैच के दौरान एक शख्स बच्चे को पकड़े हुए नजर आया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे अकाय कोहली की है। वही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस तस्वीर की सच्चाई विराट कोहली की बहन भावना कोहली ने बताई है। भावना कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है।
भावना कोहली ने शेयर किया पोस्ट
अनुष्का शर्मा की बहन भावना कोहली ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर का सच बताते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया और कहा,”देखा जा रहा है कि अखी के नाम से अनुष्का के दोस्त की बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। यह बच्चा जो तस्वीरों में है हमारा अकाय नहीं है धन्यवाद।” आपको बता दें सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें कहां जा रहा है की गोद में दिख रहा बच्चा अनुष्का और विराट का बेटा अकाय है। अभी तक अनुष्का और विराट ने अपने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया है।
इसी साल बेटे अकाय को दिया था जन्म
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसी साल अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया था। अनुष्का शर्मा ने आकर कोहली को लंदन में जन्म दिया था। विराट और अनुष्का बेटे के जन्म के बाद से ही लंदन में रह रहे हैं वह भारत के लिए खेलते हैं।