Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सीजन से पहले दुबई में मेगा ऑक्शन का आयोजन रखा गया है। मेगा ऑक्शन में इस बार कई बड़े खिलाड़ी नजर आने वाले हैं क्योंकि कल राहुल और ऋषभ पंत जैसे भारतीय बल्लेबाज भी मेगा ऑक्शन का हिस्सा हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर बड़ा दावा किया है। सुरेश रैना के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु केएल राहुल नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश करेगी।
ऋषभ पंत पर बोली लगा सकती है आरसीबी
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने हाल ही में बड़ा दावा किया है। सुरेश रैना के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर बड़ी बोली लगा सकती है। क्योंकि ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं। सुरेश रैना ने यह भी बताया है कि ऋषभ पंत को खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 20 से 25 करोड़ तक की बोली लगा सकती है। क्योंकि आरसीबी को एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है।
आरसीबी के लिए खेल चुके राहुल
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी लखनऊ ने रिलीज कर दिया है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया था कि आरसीबी केएल राहुल को एक बार फिर से वापस बुलाना चाहती है। क्योंकि केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रह चुकी हैं। केएल राहुल ने साल 2016 में आरसीबी के लिए आईपीएल का फाइनल मैच भी खेला था।
Read More-पर्थ टेस्ट से पहले भारत को लगा एक और बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज