Ind vs Sa: भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच सेंचुरियन में सीरीज का तीसरा t20 मैच खेला गया है। तीसरे t20 मैच में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में 11 रन से जीत मिली है। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार शतक लगाकर सभी का दिल जीत लिया है। इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के शतक पर बड़ा खुलासा किया है।
तिलक वर्मा ने जड़ा शतक
तिलक वर्मा वैसे टीम इंडिया के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आते थे लेकिन तीसरी t20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। इसके बाद तीसरे नंबर पर मौका मिलते ही तिलक वर्मा ने 56 गेंद में 107 रन की पारी खेली है। इस पारी के दौरान तिलक वर्मा के बल्ले से 7 छक्के और 8 चौके आए हैं या उनके क्रिकेट करियर का पहला शतक है।
For his match-winning Maiden T20I Century, Tilak Varma is adjudged the Player of the Match 👏👏
Scorecard – https://t.co/JBwOUChxmG#TeamIndia | #SAvIND | @TilakV9 pic.twitter.com/kvVhaYwOG7
— BCCI (@BCCI) November 13, 2024
सूर्या ने खोला बड़ा राज
भारतीय क्रिकेट टीम के t20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के शतक को लेकर बड़ा खुलासा किया है जिसमें सूर्यकुमार यादव ने कहा “गकबेर्हा में हुए दूसरे टी20 मैच के बाद तिलक मेरे कमरे में आए और कहा मुझे नंबर-3 पर मौका दीजिए, मैं अच्छा करना चाहता हूं। मैंने जवाब में कहा कि जाओ और खुद को साबित करो। उन्होंने जिस काम के लिए पूछा, उस पर खरे भी उतरे हैं। मैं तिलक और उनके परिवार के लिए खुश हूं।”
Read More-साउथ अफ्रीका दौरे पर इस युवा खिलाड़ी का सपना हुआ सच, पहली बार देश के लिए खेलने का मिला मौका
